मुंबई (तेज समाचार डेस्क). नालासोपारा पूर्व के ओसवाल नगरी में ‘एक शाम, अमर शहीदों के नाम’, देशभक्ति कार्यक्रम एवं सत्कार समारोह संपन्न हुआ। हिन्दी साप्ताहिक खबरें पूर्वांचल के 9वें वार्षिक समारोह के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में नालासोपारा के विधायक क्षितिज ठाकुर, भारतीय सद्विचार मंच के अध्यक्ष डॉ. राधेश्याम तिवारी, वीवीएमसी की सभापति श्रीमती सरिता प्रमोद दूबे, पूर्व उपमहापौर उमेश नाईक, महात्मा मुसाफिरनंद एवं महंत महात्यागी सुमीरनदासजी, प्रवासी संदेश की मुख्य संपादक अरुण उपाध्याय जी एवं ज्योतिष सेवा केंद्र के संस्थापक अतुल शास्त्री जी मनीष जोशी,सुरेंद्र मिश्रा, विनय तिवारी अभिनेत्री पुष्पा शुक्ला, संजु श्रीवास्तव, बी एन तिवारी के साथ सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक एवं पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़ी विभूतियां उपस्थित रहीं।
गायक पं. कमलेश उपाध्याय के मंच संचालन में गायक राकेश तिवारी, राम अनुज पाठक, अजय मिश्रा (परदेसी), सत्यम मिश्रा (मासूम) ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर अतिथियों के हाथों अंग्रेजी मीडिया डायरेक्टरी के 14वें संस्करण का विमोचन हुआ। निवेदक सोहनलाल दुबे एवं आयोजक रविंद्र कुमार दुबे ने आए हुए सभी गणमान्य लोगों का आभार माना।