नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क). कोरोना संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार शाम तक देश में कुल संक्रमितों की संख्या 8 हजार 323 हो गई है. आज देश में 724 नए केस मिले. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1761 मरीज हैं, तो वहीं दिल्ली में 1069 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. इस बीच, केंद्र सरकार ने सभी मंत्रियों से सोमवार से कामकाज संभालने और लॉकडाउन खत्म होने के बाद अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की योजना बनाने को कहा है. सूत्रों के हवाले से ये खबर मिली. सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने सभी मंत्रालयों ने अपने विभागों के संयुक्त सचिव और उससे वरिष्ठ पदों वाले अफसरों से भी कामकाज संभालने और विभाग में एक तिहाई जरूरी स्टाफ को बुलाने को कहा है.
इधर, शनिवार को महाराष्ट्र में 187, दिल्ली में 166, राजस्थान में 117, गुजरात में 90 नए केस मिले. वहीं, कर्नाटक में 8, झारखंड में 3, मध्यप्रदेश में 2, हरियाणा में 3 और बिहार में 1 मामला सामने आया. ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट और राज्य सरकारों के आंकड़ों के अनुसार हैं. वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, शनिवार शाम 5 बजे तक देश में 7 हजार 529 संक्रमित हैं. इनमें से 6 हजार 634 का इलाज चल रहा है. 652 ठीक हुए हैं और 242 की मौत हो चुकी है.
– लॉकडाउन नहीं किया होता तो 45 हजार केस होते
केंद्रीय मंत्रालयों की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में शनिवार को कहा गया कि अभी देश में संक्रमण के 7 हजार 447 केस हैं. अगर लॉकडाउन नहीं होता, तो यह संख्या 45 हजार के करीब होती. अगर सरकार की तरफ से गंभीर कोशिश न की गई होती, तो अब तक 8.2 लाख केस सामने आते. इसलिए लॉकडाउन काफी जरूरी है. गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि वे डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों को सुरक्षा मुहैया कराएं. वह चाहे अस्पताल में हों या क्वारैंटाइन सेंटर पर, हर जगह जरूरी उपाय किए जाएं.