दिल्ली (तेज समाचार डेस्क): देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से मचे कोहराम के बीच एक बार फिर केजरीवाल सरकार ने लॉकडाउन को बढ़ाने का ऐलान किया है।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए बढ़ाया जा रहा, लॉकडाउन अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा।यानी 17 मई तक दिल्ली में पाबंदी जारी रहेगी। राजधानी में कल से मेट्रो चलनी बंद होगी।सीएम केजरीवाल ने कहा, “हमने अपने मेडिकल बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए और विभिन्न स्थानों पर ऑक्सीजन बेड बढ़ाने के लिए लॉकडाउन अवधि का उपयोग किया है। दिल्ली में ऑक्सीजन की स्थिति में सुधार हुआ है। अब हमें अस्पतालों से पैनिक या एसओएस कॉल नहीं मिल रहे हैं।”सीएम ने बताया कि 26 अप्रैल के बाद से कोरोना के केस कम होने शुरू हुए और पिछले एक-दो दिन में पॉजिटिविटी रेट 35 फीसदी से घटकर 23 फीसदी हो गया है।