पुणे (तेज समाचार डेस्क). पुणे जिले में गुरुवार को तब खलबली मच गई जब पुलिस की यूनिफॉर्म पहने हुए डकैतों ने दिनदहाड़े फायरिंग करते हुए एक सराफा दुकान में लाखों रुपए के सोने के जेवरों की लूटपाट की. गुरुवार शाम साढ़े पांच बजे के करीब खेड़ शिवापुर इलाके के कोपुरहोल गांव के पास यह सनसनीखेज वारदात हुई है. वारदात की खबर पाकर पुणे जिला (ग्रामीण) पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है. डकैतों को पकड़ने के लिए पूरे जिले में नाकाबंदी कर दी गई है, पुणे शहर पुलिस भी सतर्क हो गई है.
– जो हाथ आया सब लेकर भागे लुटेरे
पुलिस से मिली प्राथमिक जानकारी के अनुसार, खेड़ शिवापुर इलाके में कापुरहोल गांव के पास बालाजी ज्वेलर्स नामक सराफा दूकान है. गुरूवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे कार से पुलिस की यूनिफॉर्म पहने हुए डकैत दुकान में घुस आए. डकैतों ने पुलिस का यूनिफार्म पहना हुआ था. दूकान में घुसने के बाद डकैत सोना लूटने लगे. तब दूकान मालिक ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन डकैतों ने फायरिंग की और हाथ में जितना आया उतना सोना लेकर वहां से भाग गए. सौभाग्यवश गोली किसी को नहीं लगी.
– सीसीटीवी में कैद हुए लुटेरे
इस घटना की जानकारी मिलते ही जिला पुलिस की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई. पूरे जिले में तत्काल नाकाबंदी कर दी गई है. पुणे शहर पुलिस को भी खबर की. दिनदहाड़े फायरिंग और डकैती की घटना से पूरे जिले में खलबली मच गई है. इस वारदात में कितना सोना लूटा गया, कितने डकैत थे? आदि विवरण नहीं मिल सका है. खबर लिखे जाने तक मामला दर्ज करने का काम जारी रहा.
Photo Loot