पुणे (तेज समाचार डेस्क). पुणे ग्रामीण आतंकवाद विरोधी दस्ते तथा ओतूर पुलिस थाने ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तलवारों का एक जखीरा बरामद किया है. इस बड़ी कार्रवाई में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. इस जॉइंट ऑपरेशन को कल (सोमवार) को अंजाम दिया गया है, जिसके अंतर्गत ओतूर में योजनाबद्ध तरीके से यह छापामार कार्रवाई की गई है. गिरफ्तार किए गए अपराधी पर पहले से ही अपराध दर्ज हैं. आरोपी की पहचान सोमनाथ राजाराम सालुंके (26, धनगरवाड़ी, तालुका जुन्नर, पुणे) के रूप में हुई है.
– बाइक से ला रहा था तलवारें
पुणे ग्रामीण आतंकवाद विरोधी दस्ते के सहायक पुलिस निरीक्षक अर्जुन मोहिते को इस संबंध में एक गोपनीय जानकारी मिली थी. इसके बाद जाल बिछाकर ओझर से सोमनाथ सालुंके को 15 तलवारों के साथ दबोच लिया गया. आरोपी सोमनाथ सालुंके कारखाने फाटा से ओतूर की ओर दोपहिया वाहन से जा रहा था. पुणे रूरल काउंटर टेररिज्म टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि, एक आदमी दो पहिया वाहन पर 15 तलवारों के साथ जा रहा है. यह सूचना बाद में सही साबित हुई. अब पुलिस उससे पूछताछ करेगी कि, इन तलवारों को कहा ले जाया जा रहा था व इतनी भारी संख्या में तलवार रखने का क्या उद्देश्य है?
– इन्होंने की कार्रवाई
इस संयुक्त कार्रवाई की टीम में पुणे ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक संदीप पाटिल, अपर पुलिस अधीक्षक विवेक पाटिल, स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक पद्माकर घनवट, ओतूर पुलिस के सहायक पुलिस निरीक्षक रमेश खुणे, सहायक पुलिस निरीक्षक अर्जुन मोहिते, सहायक फौजदार विश्वास खरात, सुनील ढगारे, राजू पवार, किरण कुसालकर, मोसिन शेख आदि शामिल थे.