पुणे, (तेज समाचार डेस्क). पुरुषों को शादी का झांसा देकर उन्हें लूटने वाली एक महिला गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 9 महिलाओं और 2 पुरुषों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी महिलाएं पुरुषों से शादी करके कुछ दिन उनके साथ रहती थीं. इसके बाद किसी बहाने से पति से दो-तीन लाख रुपए लेती थी. इसके बाद सोने-चांदी के गहने लेकर फरार हो जाती थीं. इसी तरह के एक मामले की शिकायत पुणे ग्रामीण पुलिस से की गई थी. इस मामले की जाच के दौरान क्राइम ब्रांच ने पुरुषों को लुटने वाली 9 महिलाओं को गिरफ्तार कर इस बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है.
– ऐसे फंसाती थी जाल में
पुणे के एक व्यक्ति शादी के लिए लड़की तलाश कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें वाघोली की 35 वर्षीय महिला ज्योति पाटिल जो एक गरीब घर की है, उसने शादी करने की इच्छा जाहिर की. इस महिला के साथ शिकायतकर्ता ने जनवरी महीने में शादी की. जनवरी के तीसरे सप्ताह में शिकायतकर्ता ने आरोपी महिला को 2 लाख 40 हजार रुपए दिए. लेकिन इसके अगले सप्ताह महिला ने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी. इसके बाद महिला 2 लाख 40 हजार रुपए और सारे गहने लेकर फरार हो गई. इस मामले में शिकायतकर्ता के परिवार ने महिला के खिलाफ पुणे ग्रामीण पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. पुणे ग्रामीण पुलिस के क्राइम ब्रांच ने मामले को गंभीरता से लिया और इसकी जांच शुरू की. पुलिस अधिकारी पद्माकर घनवट के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच इस महिला को ढूंढने में सफल रही.
– पूछताछ में महिला ने किया खुलासा
पुलिस ने महिला से सख्ती से पूछताछ की तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई. आरोपी महिला ने बताया कि उसने इससे पहले दो युवकों से शादी की थी. इसके बाद उसने अपना नाम बदल लिया. पुलिस ने जब और सख्ती दिखाई तो उसने अपनी अन्य महिला सहयोगियों का नाम बताया. ज्योति पाटिल द्वारा कई अन्य लोगों के साथ इसी तरह की ठगी करने की बात जांच में सामने आई है. इस मामले में पुलिस ने 9 महिलाओं और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया है.
– 5 पुरुषों को लूटने की बात कबूली
आरोपी महिलाओं ने अब तक पांच पुरुषों को लूटने की बात कबूल की है. पुलिस को आशंका है कि इन महिलाओं ने और कई पुरुषों को लूटा होगा. मामले की जांच चल रही है.