पुणे (तेज समाचार डेस्क). हिन्दी फिल्मों के शिखर पर पहुंचने के बाद अब धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित राजनीति में एंट्री के लिए तैयार है. खबरों के अनुसार आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा माधुरी दीक्षित को पुणे सीट से टिकट दे सकती है. इसी साल जून में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने उनसे ‘संपर्क फॉर समर्थन’ अभियान के तहत मुलाकात की थी. तभी से उनके भाजपा में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने सिर्फ संभावना व्यक्त करते हुए यह बात कही है, लेकिन इस खबर से माधुरी के चाहनेवालों में खुशी की लहर है, वहीं पुणे के राजनीतिक गलियारे में बैचेनी महसूस की जा रही है.
– गंभीरता से विचार कर रही है भाजपा
भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने न्यूज एजेंसी से कहा कि पार्टी लोकसभा चुनाव में माधुरी को उम्मीदवार बनाए जाने पर गंभीरता से विचार कर रही है. हमारा मानना है कि पुणे लोकसभा सीट उनके लिए बेहतर होगी. पार्टी कई लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम तय करने की प्रक्रिया में है.
– वर्तमान में अनिल शिरोले हैं पुणे के सांसद
वर्तमान में भाजपा के अनिल शिरोले पुणे के सांसद है. शिरोले ने 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी विश्वजीत कदम को 3 लाख से ज्यादा वोटों से हराया था. आगामी चुनाव के लिए भी शिरोले अपनी उम्मीदवारी के लिए जोर लगा रहे हैं. हालांकि पुणे सीट से उम्मीदवारों की सूचि लंबी है.
– नए चेहरों को चुनाव में उतारने की रणनीति
भाजपा नेता ने माधुरी को पुणे से टिकट दिए जाने पर कहा कि नरेंद्र मोदी ने चुनाव में नए चेहरे उतारने की रणनीति तब अपनाई थी, जब वे गुजरात में पहली बार मुख्यमंत्री बने थे. तब उन्होंने निकाय चुनाव के सभी उम्मीदवार बदल दिए थे और पार्टी को इसका फायदा मिला था. ‘नए चेहरों को मौका देने पर किसी को आलोचना के लिए आधार नहीं मिला. विपक्ष इससे चौंक गया था. भाजपा ने ज्यादा सीटें जीतकर निकाय में सत्ता कायम रखी.’ उन्होंने बताया- इसी तरह का प्रयोग 2017 में दिल्ली में हुए निकाय चुनावों में किया गया. भाजपा ने सभी मौजूदा पार्षदों को टिकट देने से इनकार कर नए चेहरे उतारे. इन चुनावों में भी भाजपा जीती थी.