कड़ाके की सर्दी से ठिठुरा मध्य प्रदेश
इंदौर (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ): इंदौर सहित मध्य प्रदेश के करीब 23 जिलों में शीत लहर का असर दिखाई पड़ रहा है। सबसे बुरी हालत खजुराहो में है। यहां शनिवार की रात न्यूनतम तापमान 2,8 डिग्री पर पहुंच गया था। इंदौर में भी जहां पारा शनिवार रात 9.6 डिग्री पर आ गया था, वहीं रविवार को भी ठंड ने अपना असर जारी रखा। दोपहर में थोड़ी धूप निकलने के बाद शाम से फिर बादल घिर आये और बर्फीली हवाओं ने शहरवासियों को ठिठुरा दिया। इधर ग्वालयिर-चंबल संभाग में कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे का कहर भी जारी है।
मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटे में कुछ जगहों पर बूंदा-बांदी भी हो सकती है। भिंड, मुरैमा, ग्वालियर, दतिया, बैतूल, धार, खंडवा, रतलाम, सिवनी, जबलपुर, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर जिलों में अगले 24 घंटे में शीतलहर का असर ज्यादा रहने की संभावना है। जबलपुर, मंडला में हल्की बारिश होने का अनुमान है। कोहरे के कारण दिल्ली-झांसी रूट की 50 से अधिक ट्रेने लेटलतीफी का शिकार हो रहीं है।