बड़वानी में कार और ट्राले की टक्कर, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
बड़वानी (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ): रविवार को भीषण सड़क हादसे में ट्राले व कार की टक्कर में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। यह परिवार एक शादी समारोहमें जा रहा था। दुर्घटना में 1 बच्ची घायल हुई है जिसे जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक हादसा रविवार सुबह हुआ। मिर्जा परिवार के लोग अंजड़ से कसरावद एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। वे जैसे ही मंडवाड़ा के पास पहुंचे दूसरी ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्राला टक्कर मारते हुए कार के ऊपर चढ़ गया। कार में बैठे पांच लोगों ने दम तोड़ दिया।
ट्राले के नीचे आने से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। रास्ते से गुजर रहे अन्य लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी और अंदर फंसी घायल बच्ची को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया गया। क्रेन के जरिए ट्राले को कार के ऊपर से उठाया गया और फिर शवों को बाहर निकाला गया।
पीड़ित मिर्जा परिवार अंजड़ के राजपुर रोड निवासी बताया जा रहा है। मृतकों में अकील मिर्जा पिता सादीर बेग, अकील की छोटी बेटी, मुबारीक टेलर व उसकी पत्नी व एक अन्य बताए जा रहे हैं। एक बच्ची घायल है। ट्राला गुजरात का बताया जा रहा है।