मुंबई (तेज समाचार डेस्क). गांधी विचार मंच के अध्यक्ष मनमोहन गुप्ता ने कहा है कि अग्रवाल समाज में एकजुटता न होने के कारण यह समाज हर स्तर पर उपेक्षा का शिकार हो रहा है. राजनीति के क्षेत्र में धन संचय के लिए इस समाज का खूब उपयोग किया जाता है, लेकिन चुनाव में टिकट बंटवारे के समय इन्हें नजरंदाज कर दिया जाता है. गुप्ता बोरीवली प. स्थित नंदनंदन भवन में आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि संख्या बल में अग्रवाल समाज से जैन समाज भले ही कम हो लेकिन आपसी एकता के कारण सरकार से लेकर राजनीतिक पार्टियों में इनका खूब दबदबा है. इसका ताजा उदाहरण मध्य प्रदेश में विधान सभा चुनाव के टिकट बंटवारे में देखा जा सकता है. इन्हें सभी दलों ने तवज्जो दिया है. अग्रवाल समाज की अपेक्षा कांग्रेस, भाजपा एवं अन्य दलों ने जैन समाज को अधिक टिकट दिया है. वहीं अग्रवाल समाज के वर्तमान विधायकों का टिकट काट दिया गया है. कांग्रेस ने विधायक मनोज अग्रवाल का टिकट काट दिया है. साथ ही कांग्रेस प्रदेश कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल को टिकट न देकर अग्र समाज को भारी झटका दिया है.
इसी तरह से भाजपा ने भी इस समाज की उपेक्षा की है. वर्तमान विधायक प्रदीप अग्रवाल का टिकट भाजपा ने काट कर यह संदेश दिया है कि बिना एकता के किसी समाज का सम्मान नहीं होता है. गुप्ता ने कहा कि अग्र बंधुओं की आंखें यदि अभी नहीं खुलीं तो आगे और उपेक्षा का शिकार होना पड़ेगा.