धुलिया (वाहिद ककर ):रविवार को होने वाली महानगर निगम के आम चुनाव का 11 दंगा पीड़ितों ने बहिष्कार करने का ऐलान किया है निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन में उन्होंने बताया है कि 6 जनवरी2013 के दंगे में 6 बेकसूर नौजवानों की हत्या की गई और सैकड़ों लोग घयाल हुए थे. जिसमें दंगे की जाँच उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश का द्वारा न्यायालयीन जाँच समिति गठित की गई थी जिसकी रपट 3 महीने में प्रदेश सरकार को देना था लेकिन अभी रपट सार्वजनिक नही की गई जबतक रपट सार्वजनिक नही की जाती तब तक सभी चुनावों में वोट डालने से बहिष्कार का ऐलान रईस पटेल ,परवीन रईस पटेल हसन शाह ,ए एज अंसारी, अब्बास सुलेमान शाह आदि ने निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर की है