जामनेर(नरेंद्र इंगले ):भारतरत्न डा बाबासाहब भिमरावजी आंबेडकर के महापरीनिर्वाण दिवस पर विभिन्न इकायीयो मे उन्हे विनम्र अभिवादन किया गया ! शहर के भिमनगर मे लुंबीनी बुद्ध विहार से अनुयायीयो ने भुसावल सडक तक के डा बाबासाहब आंबेडकर तिराहे पर कैंडल मार्च निकालकर प्रस्तावीत पुतला स्थल पर डा बाबासाहब को अभिवादन किया ! वहि शहर कि सभी स्कूलो मे डा बाबासाहब आंबेडकर को याद करते हुए अभिवादन सभाओ का आयोजन किया गया ! जिसमे न्यू इंग्लिश स्कूल मे प्रधानाध्यापक श्री बी आर चौधरी कि उपस्थिती मे डा आंबेडकरजी कि प्रतिमा को माल्यार्पण किया गया . अध्यापक रुपेश बावीस्कर ने डा आंबेडकरजी के जिवनी पर छात्रो को व्याख्यान दिया वहि अध्यापक एस ए सुरवाडे ने भिमस्तुती गीत गाया ! बोहरा सेंट्रल स्कूल मे भी प्रध्यानाध्यापीका श्रीमती वैशाली मोरे कि मौजुदगी मे छात्रो ने डा आंबेडकरजी को अभिवादन किया !

