मुंबई (तेज समाचार डेस्क). प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शनिवार को देश के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के बाद राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का कहर जारी है. शनिवार को राज्य में 187 नए मामले सामने आने के बाद स्थिति की गंभीरता को समझा जा सकता है, जिसे देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 21 दिनों के लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाया है. इस बात की जानकारी खुद ठाकरे ने फेसबुक लाइव से दी है. बता दें कि, महाराष्ट्र में अब तक 1,276 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है. जबकि इसमें से 110 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 188 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए है.
कोरोना महामारी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की थी. शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने सभी राज्यों में कोरोना की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्रियों से विडिओ कन्फेरस के जरिये बातचीत की. जिसके बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में कोरोना की गंभीर स्थिति को देखते हुए 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ने की घोषणा की.