पुणे (तेज समाचार डेस्क)। बकाया बिजली बिल वसूली के लिए महावितरण द्वारा पुणे समेत कई शहरों में अभियान चलाया जा रहा है। महावितरण के कर्मचारी घर-घर जाकर बिल वसूल रहे हैं और भुगतान न करनेवाले ग्राहकों के बिजली कनेक्शन काट रहे हैं। ऐसे में उन्हें लोगों के भारी विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है। इसी कड़ी में पुणे के मोहम्मदवाड़ी इलाके में बिजली कनेक्शन काटने पहुंचे एक कर्मचारी को एक परिवार का गुस्सा झेलना पड़ा और परिवार के एक सदस्य ने उस पर हमला कर दिया।
इस बारे में बिजली कर्मचारी अविनाश भोसले की शिकायत पर मोहम्मदवाड़ी पुलिस स्टेशन में सचिन शिंदे नाम के युवक के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार शाम को अविनाश बिजली का बकाया बिल वसूलने के लिए सचिन शिंदे के घर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शिंदे परिवार का 1 मार्च 2020 से अब तक का 19 हजार रुपए का बिल बकाया है। तुरंत बिल नहीं भरने पर उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा।
बिजली कनेक्शन काटने की बात सुनते ही सचिन शिंदे भड़क गया और बिजली कर्मचारी भोसले को गालियां देने लगा। इसके बाद दोनों के बीच विवाद हुआ जो इस कदर बढ़ा कि सचिन ने पहले कर्मचारी को थप्पड़ मारा और फिर घर से डंडा लाकर उस पर अटैक कर दिया। हालांकि, इस दौरान परिवार की महिलाएं बीच बचाव करती हुई नजर आईं। इस घटना को लेकर महावितरण के कार्यकारी अभियंता सतीश राजदीप ने कहा कि अगर बिजली वितरण प्रणाली को बनाए रखना है, तो प्रत्येक नागरिक को बिजली बिल का भुगतान करना होगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अपने बिजली बिलों का भुगतान समय पर करें। ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं कि बिजली कर्मचारियों संग मारपीट हो रही है। ऐसे आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।