वैद्यकीय इतिहास में पहली घटना
कटनी ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ) – कटनी जिले में एक गर्भवती महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. विशेष बात यह है कि महिला की आत्महत्या के उपरांत एक बच्चे को जन्म दिया गया.
कटनी जिले में रहने वाली 36 वर्षीय लक्ष्मी ठाकुर अपने पति संतोष हुआ 4 बच्चों के साथ अपना जीवन यापन कर रही थी. लक्ष्मी 9 माह की गर्भवती थी. गुरुवार सुबह किन्ही कारणों से लक्ष्मी ठाकुर ने अपने घर के पास स्थित तबेले में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के कुछ देर के उपरांत लक्ष्मी ठाकुर के पति संतोष ठाकुर ने उसे लटकता हुआ देखा और त्वरित ही पुलिस को सूचना की. इसी दौरान पुलिस को घटनास्थल पर जांच से पता चला कि लक्ष्मी ने आत्महत्या करते समय ही एक बच्चे को जन्म दिया है. बच्चे को लक्ष्मी ठाकुर की साड़ी में गर्भनाल सहित लटकता देख पुलिस ने त्वरित डॉक्टरी सहायता उपलब्ध कराते हुए लक्ष्मी ठाकुर के शव व बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया.
घटना स्थल पर सबसे पहले पहुंची पुलिस उपनिरीक्षक कविता साहनी ने तत्परता दिखाते हुए शव से बच्चे को न केवल अलग किया बल्कि बच्चे को साफ़ करके अस्पताल पहुँचाया. अस्पताल के अति दक्षता विभाग में नवजात शिशु पर त्वरित उपचार प्रारंभ कर उसे बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं.
डॉक्टरों का कहना है कि यह देश के वैद्यकीय इतिहास में पहली घटना होगी. वहीं दूसरी ओर लक्ष्मी ठाकुर के आत्महत्या किए जाने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. बुधवार रात को लक्ष्मी के साथ किसी भी प्रकार का कोई भी झगड़ा ना होने की जानकारी उसके पति संतोष ठाकुर ने दी.
नवजात शिशु के जन्म लेने की घटना पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए डॉक्टरों ने जानकारी दी कि फांसी लगने के कारण ही दबाव में बच्चे का जन्म हुआ होगा. किंतु लक्ष्मी ठाकुर की मृत्यु व होने के समय ठीक ठीक बताना कठिन है. बच्चे का जन्म मृत्यु से पहले हुआ होगा. क्योंकि शव की स्थिति को देखते हुए प्रसव प्राकृतिक रूप से होना संभव नहीं है. फिर भी लक्ष्मी ठाकुर की मृत्यु के उपरांत यदि उसका प्रसव हुआ है तो यह एक प्राकृतिक चमत्कार ही माना जाएगा. इस मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.
