जलगांव (नरेंद्र इंगले):राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सुप्रिमो श्री शरद पवार कि सालगिराह पर जलगांव महिला राष्ट्रवादी विंग ने एक अनूठी पहल का आयोजन किया ! विंग कि जिलाध्यक्ष्या श्रीमती कल्पना पाटील ने महिला पदाधिकारीयो को साथ लेकर एक शिबीर लगाया जिसमे जरुरतमंद गरीब महिलाओ को सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा अमल मे लायी जाने वाली संजय गांधी निराधार , श्रवण बाल सहायता योजना , मजदुर कल्याण योजनाओ के आवेदनो कि खानापूर्ति कि ! साथ हि महात्मा ज्योतिबाजी फुले जिवनदायी योजना के लिए 400 महिलाओ को स्मार्ट कार्ड का वितरण किया ! मौके पर प्रदेश सरचिटणीस श्रीमती सविता बोरसे, उपाध्यक्ष श्रीमती लता बाविस्कर, श्रीमती अर्चना कदम, श्रीमती ममता तडवी,श्रीमती शकुंतला धर्माधिकारी, श्री सलीम भाई, डॉ रिजवान खाटीक, इम्रान भाई समेत सैकडो पदाधिकारी उपस्थित रहे !