” माझे कुटुंब माझी जबाबदारी ” मुहिम की सफलता : जामनेर मे कोविड का रिकवरी रेट 94.16 %
जामनेर (नरेंद्र इंगले): कोरोना के पहली लहर के दौरान जलगांव जिले मे सबसे अव्वल रहे जामनेर तहसिल का रिकवरी रेट आज 94.16 % है . तहसिल स्वास्थ अधिकारी डॉ श्री राजेश सोनावणे आधिकारिक रूप से जानकारी देते हुए बताते है कि तहसिल क्षेत्र मे कुल 11079 कोरोना पोसिटिव मरीजो मे 10795 स्वस्थ होकर अपने घर लौटे . 145 मरीजो ने कोरोना के खिलाफ जंग मे अपनी जान गंवाई वही आज 139 पोसिटिव मरीज उपचाररत है . जिलाधीश अभिजीत राउत के मार्गदर्शन मे तहसीलदार अरुण शेवाले इनके आदेश अनुसार तालाबंदी तथा आंशिक तालाबंदी के सभी निर्देशो का पालन करने को लेकर जनता मे जागृती की गई . राज्य सरकार के ” माझे कुटुंब माझी जबाबदारी ” इस पहल के अनुरूप क्षेत्र के सभी गांवो मे जाकर टेस्ट पर अधिक जोर दिया गया . जगह जगह टेस्टिंग कैम्प का आयोजन किया गया ग्राम पंचायतो को विलगिकरण कक्ष प्रबंधन को लेकर प्रेरित किया गया . नगर निगम प्रशासन की मदत से शहर मे टेस्टिंग बढ़ाई गई . उपजिला अस्पताल के प्रमुख डॉ विनय सोनावणे , डॉ आर के पाटील , डॉ हर्षल चांदा , डॉ जयश्री पाटील तथा अन्य कर्मीयो ने कोरोना पोसिटिव मरीजो पर बेहतर उपचार तथा परामर्श की जिम्मेदारी बखूबी निभाई . पुलिस प्रशासन की मदत से तालाबंदी से जुड़े सभी कानूनी प्रावधानो के अमल से भीड़तंत्र की चेन ब्रेक करने मे मदत हुई जिससे संक्रमण को फैलने से रोकने मे काफी हद तक सफलता प्राप्त की गई .
डॉ सोनावणे ने कहा कि कोविड की तीसरी लहर से लड़ने के लिए सभी नागरिको को तालाबंदी से जुड़े सरकारी फैसलो का पालन करना चाहिए , मास्क का इस्तेमाल और साबुन से अपने हाथो की साफसफाई पर ध्यान देना है . माझे कुटुंब माझी जबाबदारी इस पहल को आगे भी जारी रखना है . इसी बीच जैसे जैसे Covaxin , कोविशिल्ड उपलब्ध होगे वैसे टीकाकरण करवा ले .
NCP का आंदोलन – बढ़ती महंगाई के लिए केंद्र की मोदी सरकार की आलोचना करने के लिए NCP की ओर से नेता संजय गरुड़ की उपस्थिति मे आंदोलन किया गया . पार्टी दफ्तर से तहसिल कार्यालय पहुचे आन्दोलको ने प्रशासन को निवेदन सौंप केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की . संजय गरुड़ ने UPA के कार्यकाल मे तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के आर्थिक नीतिगत फैसलो की तारीफ करते हुए वर्तमान मोदी सरकार को जमकर लताड़ा . आंदोलन मे महिला जिला प्रमुख वंदना चौधरी , अशोक चौधरी , पप्पू पाटील , किशोर पाटील , प्रल्हाद बोरसे , डॉ प्रशांत पाटील , डॉ बाजीराव पाटील समेत पदाधिकारी शामिल हुए .