इंदौर(तेज़ समाचार प्रतिनिधि ): सन 2006 के मालेगांव बम ब्लास्ट मामले में आरोपी मनोहर सिंह नरिवाला उर्फ़ सुमेर ठाकुर को शनिवार को महाराष्ट्र पुलिस कड़े सुरक्षा प्रबंध के बीच इंदौर लेकर आई। बताते हैं कि वहां की जेल में बंद मनोहर मूल रूप से इंदौर का रहने वाला है और एरोड्रम थाना क्षेत्र में उसका घर है। उसके पिता की मौत हो गयी है, उनके शोक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए महाराष्ट्र की जेल से विशेष अनुमति पर इंदौर लाया गया। कड़ी सुरक्षा इंतजाम के साथ उसे उसके घर ले गए।
यह है मामला
मुंबई से करीब 300 किलोमीटर दूर सांप्रदायिक तौर पर संवेदनशील शहर मालेगांव में 8 सितंबर, 2006 को कई सिलसिलेवार धमाके हुए थे।इनमें 37 लोग मारे गए थे और 125 से अधिक लोग घायल हुए थे। 22 मई 2013 को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने चार लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी थी। इनमे कट्टर हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोकेश शर्मा, धन सिंह, राजेंद्र चौधरी और मनोहर सिंह थे।बताते हैं इंदौर का रामचंद्र कल सांगरा भी आरोपी है जो फरार है।