कोलकाता (तेज समाचार डेस्क). अभी तक दुर्गा पूजा का विरोध करनेवाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अब लगता है ट्रैक पर आ रही है. सुना जा रहा है कि दुर्गा पूजा समितियों पर लगनेवाले टैक्स का विरोध करने के लिए वे 13 अगस्त को भाजपा के खिलाफ धरना देनेवाली है.
– आयकर विभाग ने भेजे हैं नोटिस
ममता बनर्जी ने ने ट्वीट कर कहा है कि आयकर विभाग ने दुर्गा पूजा आयोजित करने वाली कई समितियों को टैक्स के भुगतान के लिए नोटिस भेजा है. हमें अपने सभी राष्ट्रीय त्योहारों पर गर्व है. यह त्योहार सभी के लिए होते हैं. हम नहीं चाहते कि किसी भी पूजा त्योहार पर टैक्स लगाया जाए. यह आयोजकों पर अतिरिक्त भार होगा. लोगों से धरना में शामिल होने की अपील
– गंगा सागर मेले से हटाया था टैक्स
ममता ने अपने ट्वीट में कहा कि बंगाल सरकार ने गंगा सागर मेला पर लगे सभी टैक्स को हटा लिया था. हम विरोध और मांग करेंगे कि दुर्गा पूजा और दुर्गा पूजा समितियों पर कोई टैक्स न लगाया जाए. इसके साथ ही ममता ने लोगों से धरना प्रदर्शन में शामिल होने की अपील भी की.