जलगांव (नरेंद्र इंगले ):जलगांव महानगरपालिका चुनाव के 6 महिनो बाद भी शहर के मार्केट व्यावसायीयो कि बनी जस कि तस समस्या पर महापौर का ध्यान आकर्षित करने पहुचे राष्ट्रवादी कांग्रेस के पदाधिकारीयो के शिष्टमंडल को महापौर अपने कक्ष मे नहि मिल सकि जिसके बाद पार्टी के युवा महानगराध्यक्ष श्री अभिशेक पाटील कि अगुवायी मे पदाधिकारीयो ने महापौर कि खाली कुर्सी को फुलमालाए पहनाकर सम्मानीत कर उपहासात्मक तरीके से अपनी भावनाओ को व्यक्त किया ! श्री पाटील ने मिडीया को बताया कि भाजपा ने निकाय चुनाव प्रचार मे व्यापारीयो को आश्वस्त किया था कि उनके अस्थापनो से जुडा कानूनी पेंच एक महिने के अंदर सुलझा लिया जाएगा लेकिन चुनाव जितने के छह महिने बाद भी व्यापारीयो कि समस्या का समाधान नहि हो सका है ! इस संबंध मे निकाय के कामकाज का ब्योरा लेने महापौर से मिलने पहुचने पर महापौर हि नदारद दिखायी दिए जिसके चलते पार्टी पदाधिकारीयो ने महापौर कि खाली कुर्सी का यशोचीत सम्मान किया है ! इस मौके पर तुषार इंगळे ,स्वप्नील नेमाडे, मझर पठाण ,इम्रान खान, किरण राजपूत, किरण वाघ, रिझवान खाटीक, अर्जुन भारुळे, साजिद पठाण, रोहन सोनवणे ,अविनाश बाविस्कर व पदाधिकारी व कार्यकर्ते उपस्थित रहे !

