मुंबई (तेज समाचार डेस्क). ठीक सात दिन पहले कानपुर के बिकरू गांव में 8 पुलिस अफसरों का हत्यारा और 60 से अधिक गुहारों का आरोपी दुर्दांत गैंगस्टर विकास दुबे को शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पुलिस ने एनकाउंडर में मार गिराया. जिस प्रकार विकास दुबे को मुठभेड में मार गिराया गया, उससे पूरे देश की राजनीति गरमा गई है. अभी इस घटना को 24 घंटे भी गुजरे नहीं कि फिल्म जगत ने विकास दुबे पर फिल्म बनाने का ऐलान कर दिया. ‘जुगाड़’ और ‘अनारकली ऑफ आरा’ जैसी फिल्मों के प्रोड्यूसर संदीप कपूर ने विकास दुबे पर फिल्म बनाने का ऐलान करते हुए बताय कि विकास दुबे के रोल के लिए उन्होंने मनोज बाजपेयी को अप्रोच किया है.
– डायरेक्टर अभी तय नहीं
उन्होंने कहा कि विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद फिल्म को लेकर मनोज बाजपेयी से उनकी बात हुई थी. अभी उन्होंने फिल्म साइन नहीं की है, लेकिन बातचीत जारी है. ‘संदीप के मुताबिक, उन्हें डर है कि कहीं कोई और इस टॉपिक पर फिल्म की घोषणा न कर दे. वे कहते हैं, ‘अभी डायरेक्टर ढूंढेंगे. उम्मीद करता हूं कि कोई बड़ा प्रोड्यूसर ऐलान न कर दे. मैं तो छोटा प्रोड्यूसर हूं. मनोज भी कह रहे हैं कि प्रायोरिटी पर यह फिल्म करनी चाहिए. अभी स्टोरी पर बैठेंगे. इस बीच किसी बड़े बैनर ने घोषणा कर दी तो फिर सब कुछ ऊपर वाले के हाथ में होगा.’
– फिल्म का नाम अभी तय नहीं
संदीप ने कहा, कि अभी इस पर बात करना जल्दबाजी होगा. तीन-चार टाइटल दिमाग में हैं, जिन्हें जल्द ही रजिस्टर करा लूंगा. अभी किसी डायरेक्टर को फाइनल नहीं किया है. हम सभी ऑप्शंस पर विचार करेंगे. तीन-चार डायरेक्टर्स को अप्रोच करेंगे. संदीप के मुताबिक, इस लिस्ट में तिग्मांशु धूलिया और शाद अली शामिल हैं. हालांकि, अभी अंतिम सहमति बननी बाकी है.