पिंपरी (तेज समाचार डेस्क). वैश्विक महामारी कोरोना के संकटकाल में पिछले तीन महिनों से पूरी तरह बंद पिंपरी चिंचवड शहर के लघु उद्यमियों को मनपा की सत्तादल भाजपा द्वारा बूस्टर देने की कोशिश की जा रही है. लॉक डाउन के दौरान उद्योग बंद रहने से लघु उद्यमी दिक्कतों से घिर गए हैं. उन्हें संजीवनी देने के लिहाज से 3 महीने का प्रॉपर्टी टैक्स माफ करने की योजना बनाई गई है. भाजपा के शहराध्यक्ष व विधायक महेश लांडगे और विधायक लक्ष्मण जगताप एवं मनपा के पदाधिकारियों ने मनपा आयुक्त श्रावण हार्डिकर से मिलकर इसके बारे में चर्चा की और उन्हें लघु उद्यमियों को राहत देने की सूचना दी. आयुक्त ने उनके प्रस्ताव पर सकारात्मक फैसले का भरोसा दिलाया. इसकी जानकारी महापौर माई ढोरे, सभागृह नेता नामदेव ढाके, स्थायी समिति सभापति संतोष लोंढे ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में दी.
– लॉकडाउन के कारण छाया भीषण आर्थिक संकट
आज दोपहर के समय भाजपा शहर अध्यक्ष और विधायक महेश लांडगे, विधायक लक्ष्मण जगताप ने मनपा मुख्यालय में पदाधिकारियों और मनपा आयुक्त के साथ कोरोन संकट पर बैठक की. इस बैठक में उन्होंने कहा कि, कोरोना महामारी में तीन महिने से बंद लघु उद्योग धन्धे, व्यवसाय पर आर्थिक संकट के बादल छाए है. उद्योगों को पुनः शुरू करने और मनपा का टैक्स भरना उनके लिए आत्मघाती साबित होगा. आज के हालात में कई उद्योग बंद होने के कगार पर पहुंच चुके है. उन्हें पुर्नजीवन देने के उद्देश्य से तीन महिने का सारा प्रॉपर्टी टैक्स माफ करने का निर्णय लेकर इस पर तत्काल अमल करने का निर्देश दोनों विधायकों ने आयुक्त श्रावण हर्डीकर को दिए. आयुक्त ने उनके प्रस्ताव पर सकारात्मक फैसले का भरोसा दिलाया, यह दावा महापौर ऊषा ढोरे ने इस संवाददाता सम्मेलन में किया.