जलगांव( तेज़समाचार प्रतिनिधि ):सं. प्रदेश के जल संपदा मंत्री गिरीश महाजन ने आदिवासी बच्चों को मिठाईयां बांटकर दिवाली मनाई. महाजन अपनी पत्नी साधना महाजन के साथ चोपड़ा तहसील के ताम्बाड़ी पाड़ा इस आदिवासी बहुल गांव में पहुंचे और वहां के बच्चों को मिठाई बांटकर उनके साथ दिवाली मनाई.
मंत्री महाजन को अचानक अपने में देख आदिवासियों ने भी दिवाली की खुशियां मनाई. महाजन के पहुंचते ही आदिवासियों ने उनका जोरदार स्वागत भी किया.महाजन के अलावा जिले विधायक, सांसदों ने अपने निर्वाचन क्षेत्रों में दिवाली मनाई.