जामनेर (नरेंद्र इंगले ):पत्रकार दिवस के उपलक्ष्य मे महाराष्ट्र राज्य मराठी पत्रकार संघ कि ओर से पत्रकारीता क्षेत्र से जुडे महानूभावो को यशोचीत सम्मान से नवाजा गया ! अल्पबचत भवन जिलाधिकारी कार्यालय मे संपन्न इस समारोह कि अध्यक्षता मिलींद कुलकर्नी ने कि ! संघ के जिलाध्यक्ष प्रविण सपकाले द्वारा सोशल मिडीया मे रीलिज प्रेस नोट के मुताबीक सिनीयर पत्रकार श्री डी जे गुरव , शांता वाणी , विजय पाठक को जिवन गौरव से सम्मानीत किया गया ! वहि जलगांव जिले के निडर पत्रकारो का भी सम्मान किया गया ! मंच पर विधायक श्री राजूमामा भोळे, विधान परिषद विधायक श्री चंदूभाई पटेल, मविप्र के मानद सचिव श्री निलेश भोईटे, महापौर श्रीमती सिमा भोळे, इम्पेरियल इंटरनॅशनल इंग्लिश मिडीयम स्कूल के चेअरमन श्री.नरेश चौधरी, संपादक श्री व.ता.पाटील, श्री राजेश यावलकर, श्रीमती अंजली बाविस्कर, प्रिन्सीपल श्री भगवान नन्नवरे, श्री किशोर रायसाकडा, श्री इम्रान शेख, आदी मान्यवर उपस्थित रहे ! समारोह के आरंभ मे आद्य पत्रकार श्री बालशास्त्री जांभेकर कि प्रतिमा को पुष्प अर्पण कर उन्हे अभिवादन किया गया ! जिला परिषद स्वास्थ विभाग कि ओर से अतिरिक्त जिला स्वास्थ अधिकारी डॉ.प्रणोद पांढरे, डॉ.राजेश सोनावणे , कि टीम ने पत्रकारो कि निशुल्क स्वास्थ चिकित्सा कि ! गोदावरी फ़ाउँडेशन कि ओर से रक्तदान शिबीर भी लगाया गया ! समारोह कि सफलता के लिए महानगरध्यक्ष राजेंद्र पाटील, महानगर सचिव दीपक सपकाळे ,ग्रामीण जिल्हाध्यक्ष भूषण महाजन, महानगर कार्याध्यक्ष रितेश माळी, शरद कुलकर्णी, जिल्हा उपाध्यक्ष शैलेश पाटील, संभाजी देवरे, सुनील भोळे, जिल्हा सचिव मनोज भांडारकर, परशुराम बोन्डे, मुकेश जोशी,चेतन निंबोळकर ने योगदान दिया !