जामनेर (नरेंद्र इंगले):सुबे मे मराठा समुदाय के लिए आरक्षण को लेकर चलाए जा रहे चरणबद्ध आंदोलन के दौरान आज अगस्त क्रांति दिवस के उपलक्ष्य मे सकल मराठा समाज ने राज्यव्यापी बंद का आवाहन किया . इस का व्यापक असर तहसिल के नेरी , तोंडापुर , पहुर , पालधी जैसे बडे कसबो मे देखा गया . नेरी राजमार्ग पर सकल मराठा समाज के बैनर मे सभी राजनितीक दलो के पदाधिकारीयो ने लामबंद होकर शांतिपूर्ण तरीके से रास्तारोको किया जिसके कारण करीब 2 घंटे तक राजमार्ग का यातायात ठप रहा . मौके पर पूर्व जिला परीषद अध्यक्ष दीलिप खोडपे भाजपा के डा संजीव पाटील , डा प्रशांत भोंडे , राजु चौधरी , प्रा शरद पाटील , राजु पाटील , सोपान पाटील , राष्ट्रवादी के युवा नेता अभिशेक पाटील , किशोर खोडपे , भगवान पाटील , राजेंद्र चौधरी , प्रल्हाद बोरसे , डा बाजिराव पाटील , बाबुराव गवली , पप्पू पाटील , पांडूअप्पा पाटील , सुनिल पाटील , कांग्रेस के शरद टी पाटील , समाजसेवी डा नंदलाल पाटील , नरेंद्र जंजाल , रविंद्र सुर्यवंशी समेत सैकडो पदाधिकारीयो ने आंदोलन मे शिरकत कि . पखवाडा बाजार होने के कारण जामनेर शहर मे बंद को ढील गयी थी बावजूद राज्यव्यापी बंद के आवाहन से परीचित व्यावसायियो ने बाजार मे लगने वाली अपनी दुकाने बंद रखी थी .

