पिंपरी (तेज समाचार डेस्क). पुणे व पिंपरी-चिंचवड़ परिसर में मराठा समाज का 58वां वर-वधू व अभिभावकों का परिचय सम्मेलन 26 जनवरी की दोपहर एक बजे पिंपले गुरव के रामकृष्ण मंगल कार्यालय में आयोजित किया गया है. इस सम्मेलन में तलाकशुदा, विधवा, विधुर का भी सम्मेलन इसी दिन होगा. साथ ही मुफ्त सामुदायिक विवाह की योजना व नाम रजिस्ट्रेशन होगा. इस मौके पर महापौर माई ढोरे, नगरसेवक प्रशांत शितोले, पूर्व महापौर दत्तात्रय गायकवाड़, नगरसेवक रोहित (आप्पा) काटे, नगरसेवक राजेंद्र काटे, नगरसेविका सुषमा तनपुरे, कुमार ढोरे उपस्थित रहेंगे.
इस वर-वधू परिचय सम्मेलन में शामिल होने के लिए संस्था के कार्यवाहक दिलीप देवकर से 020-27282249, 9371033311 पर संपर्क किया जा सकता है.