मराठों का बंद: स्कूल – कॉलेजों को छुट्टी
पुणे (तेज समाचार डेस्क). मराठा समाज द्वारा गुरुवार को बुलाए गए महाराष्ट्र बंद को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. बंद के दौरान कोई हिंसा या अप्रिय घटना ना हो, इसलिए पूरे शहर में पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त किया गया है. पुणे पुलिस के करीबन 7 हज़ार से साढ़े 7 हज़ार पुलिसकर्मियों का दस्ता तैनात कर दिया गया है. इनपर शहर की कानून व्यवस्था को बनाये रखने व नागरिकों की सुरक्षा का जिम्मा होगा. शहर के प्रमुख चौराहों व मार्गों से लेकर छोटे- छोटे चौराहों व मार्गों पर पुलिस का दस्ता तैनात होगा.
– हर स्थिति से निपटने पुलिस तैयार
पुणे पुलिस आयुक्त डॉ. वेंकटेशम के अनुसार, राज्य रिजर्व पुलिस बल के 3 प्लाटून्स, 6 पुलिस उप आयुक्त व सह आयुक्त, पुलिस आयुक्त सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा. पुलिस आयुक्त का कहना है कि हालांकि मराठा मोर्चा के पदाधिकारियों ने पुलिस को बताया कि उनके समर्थक जिलाधिकारी कार्यलय के सामने बैठ कर शांतिपूर्ण तरीके से कार्यालय का घेराव करेंगे. लेकिन फिर भी पुलिस कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती. हर स्थिति से निपटने के लिए वह तैयार रहेगी. पुलिस आयुक्त ने अपील की है कि, किसी भी नागरिक को इस बंद की वहज से परेशान या पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है. वह अपने नियमित कार्यो को प्रभावित ना करते हुए अपने रोजमर्रा के कार्य करते रहें.
– स्कूल- कॉलेज बंद
बंद के मद्देनजर शिक्षा विभाग ने एतिहातन पुणे- पिंपरी चिंचवड़ के स्कूल व कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया है. पिछले दिनों मराठा आंदोलन के दौरान चाकण में हिंसा भड़क गई थी. जिसमे बसों में आगजनी व तोड़फोड़ की घटनाएं घटी थी. देखने में आता है कि बंद के दौरान भड़की हिंसा में स्कूल बसें व स्कूल के बच्चे फंस जाते है. पुणे में बंद के दौरान ऐसा कुछ ना हो इसलिए सावधानी बरतते हुए शिक्षा विभाग ने यह आदेश दिया है. साथ कई व्यक्तिगत संस्थाओं ने भी अपने कर्मचारियों को सुरक्षा के चलते छुट्टी दे दी है.
– कई मार्गो पर पीएमपी बस सेवा बन्द, 14 मार्गों में बदलाव:
नौकरी और शिक्षा में आरक्षण की मांग को लेकर सकल मराठा समाज ने क्रांति दिन पर पूरे महाराष्ट्र में बंद और आंदोलन का ऐलान किया है. गत सप्ताह चाकण में हुए हिंसक आंदोलन के दौरान पीएमपीएमएल की बसों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था. इसके चलते कल (9 अगस्त) के घोषित आंदोलन की पृष्ठभूमि पर पीएमपीएमएल प्रबंधन ने पूरी एहतियात बरती है. बन्द के मद्देनजर पुणे और पिंपरी चिंचवड़ शहरों में कई मार्गों की बस सेवा बन्द की गई है वहीं 14 मार्गों में बदलाव किये गए हैं.
गुरुवार को सकल मराठा क्रांति मोर्चा ने पूरे महाराष्ट्र में आंदोलन का ऐलान किया है. पिंपरी चिंचवड़ की इकाई ने बन्द की घोषणा की है. पूर्वानुभव के चलते पीएमपीएमएल द्वारा कल के लिए फूंक फूंक कर कदम उठाया जा रहा है. पुणे और पिंपरी चिंचवड़ शहरों में कुछ जगहों पर शहर की सीमा तक बस सेवा शुरू रखी गई है। वहीं कई मार्गों की बस सेवा बन्द रखी गई है. लोगों की सुविधा के लिए यातायात नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. इसके लिए 020- 24503206 नंबर पर संपर्क करने की अपील पीएमपीएमएल प्रबंधन ने की है.
कहां बन्द और कहां बदलाव:
1) पुणे- नासिक रोड – सभी मार्ग बंद
2) निगडी से चाकण – सभी मार्ग बंद
3) एमआयडीसी, वडगांव- चाकण रोड – सभी मार्ग बंद
4) पुणे- मुंबई रोड – निगडी से आगे देहूगांव, वडगांव, कामशेत व किवले मार्ग बंद
5) पौड रोड – चांदनी चौक के आगे बंद
6) सिंहगड रोड – बड़गांव धायरी के आगे सभी मार्ग बंद
7) मांडवी- बहूली रोड – वारजे मालवाडी के आगे बंद
8) पुणे -सातारा रोड – नसरापुर, कोंढणपुर, शिवापुर मार्ग की बसें कात्रज के आगे बन्द
9) कात्रज- सासवड रोड – बोपदेव घाट मार्ग से जानेवाली बसें येवलेवाडी के आगे बंद
10) हडपसर -सासवड रोड- फुरसुंगी के आगे सभी मार्ग बंद
11) पुणे -सोलापुर रोड – शेवालवाडी डिपो के आगे बंद
12) पुणे -नगर रोड – वाघोली के आगे बंद
13) हडपसर- वाघोली रोड- कोलवडी, साष्टे मार्ग जानेवाले बसमार्ग बंद
14) आलन्दी रोड – आलंदी से वाघोली मार्ग से मरकल मार्ग बंद