पुणे (तेज सामाचार डेस्क). आगामी मराठी फिल्म मुलशी पैटर्न रिलीज होने से पहले ही विवादों में चल रही है. इसी कड़ी में मुलशी पैटर्न के डायरेक्टर प्रवीण तरडे के कार्यालय में घुसकर मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. यह फिल्म रिलीज होने से पहले ही अलग अलग कारणों के चलते चर्चा का विषय बन गई है. फिल्म के एक गाने में स्थानीय गुंडों को नचाने के बाद से यह विवादों में घिर गई थी. अब डायरेक्टर के साथ मारपीट करने की घटना ने तूल पकड़ लिया है.
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, पौड रोड में स्थित प्रवीण तरडे के कार्यालय में दोपहर ढ़ाई बजे के करीब यह घटना घटी. संदीप मोहोल की बहन साधना शेंडे अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ प्रवीण तरडे के ऑफिस में मुलशी पैटर्न फिल्म की रिलीज को लेकर कुछ बातचीत करने आयी थी. इसी दौरान इनके बीच किसी बात को लेकर वाद विवाद हुआ और प्रवीण तरडे के कार्यालय में तोड़फोड़ के साथ मारपीट की भी घटना घटी. जिसमें प्रवीण तरडे की भी पिटाई की गई. लेकिन पिटाई के बावजूद प्रवीण तरडे मेकअप करके किसी निजी कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए.घटना की जानकारी मिलते ही कोथरुड पुलिस घटनास्थल पर दाखिल हो चुकी थी और सभी को पुलिस स्टेशन लेकर गई.