चेन्नई (तेज समाचार डेस्क). डीएमके प्रमुख और तमिलनाडु के 5 बार मुख्यमंत्री रह चुके वरिष्ठ नेता एम. करुणानिधि को बुधवार को शाम 7 बजे मरीना बीच पर दफन किया गया. करुणानिधि को गुरु अन्नादुरई के पास समाधि दी गई. इससे पूर्व राजाजी हॉल से करुणानिधि की शवयात्रा निकली गई. करुणानिधि के पार्थिव को ले जाने वाला वाहन वल्लाजाह रोड होते हुए करीब तीन किमी से कम की दूरी तय कर अन्ना चौक पहुंचा.
– अंतिम विदाई
हजारों का संख्या मौजूद लोगों ने अपने प्रिय नेता को अंतिम विदाई दी. इस दौरान करुणानिधि के अंतिम दर्शन के लिए बीच पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन, पूर्व पीएम देवेगौड़ा, आंध्र सीएम चंदबाबू नायडू समेत कई दलों के नेता मौजूद रहे.
मरीना बीच पर करुणानिधि के एम.के. स्टालिन, अलागिरी, कनिमोझि और बेटी सेल्वी, समेत परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे. वहीं तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, राज्य मंत्री डी. जयकुमार, केंद्रीय मंत्री पी. राधाकृष्णन ने मरीना बीच पर करुणानिधि को श्रद्धांजलि दी.
– पूरा चेन्नई रहा बंद
चेन्नई के सभी स्कूल-कॉलेज, दुकानें, पेट्रोल पंप आदि बुधवार को बंद रखे गए. सिनेमा हॉल्स ने बुधवार के सारे शो रद्द कर दिए. चेन्नई में ज्यादातर बसें, ऑटोरिक्शा आदि का परिचालन बुधवार को बंद रखा गया. हालांकि कि रेल सेवाओं का परिचालन सामान्य रहा.
– भगदड़ में दो युवकों की मौत
वहीं चेन्नई के राजाजी हॉल में डीएमके नेता एम. करुणानिधि के निधन के बाद शव रखा गया था. वहां पर भारी भीड़ के चलते अचानक मची भगदड़ में 2 युवक की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोगों के घायल होने की भी खबर है. जिसके बाद करुणानिधि के बेटे एमके स्टालिन ने शांति की अपील की. स्टालिन ने डीएमके समर्थकों से शांति की अपील की. उन्होंने कहा कि मैं अपनी तरफ से कुछ नहीं चाहता हूं. हम सभी कलाइंगनार को श्रद्धांजलि चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जो इस वक्त सत्ता में हैं, वे परेशानी पैदा कर रहे हैं. लेकिन, आप सभी ने कैडर्स की ताकत दिखाई है.
– राज्यसभा-लोकसभा स्थगित
इससे पहले बुधवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , राहुल गांधी , निर्मला सीतारमण, फारुख अब्दुल्ला समेत देशभर के कई नेता करुणानिधि को अंतिम विदाई देने चेन्नई पहुंचे. वहीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी मंगलवार रात को ही चेन्नई पहुंच गई थी. डीएमके नेता और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि के सम्मान में बुधवार को राज्यसभा और लोकसभा को दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया.
– 11 दिनों से चल रहा था इलाज
करुणानिधि ने मंगलवार की शाम को चेन्नई के कावेरी अस्पताल में अंतिम सांस ली. वे 94 साल के थे. अस्पताल ने कहा कि उन्हें बेहतर उपचार देकर बचाने के काफी प्रयासों को बावजूद उनका शाम के 6 बजकर 10 मिनट पर निधन हो गया. करूणानिधि का वहां पर पिछले 11 दिनों से इलाज चल रहा था. अस्पताल की तरफ से सोमवार की शाम को यह कहा गया है कि उनका स्वास्थ्य लगातार बिगड़ रहा है.