मथुरा : सड़क हादसे में आरएसएस के दो कार्यकर्ताओं की मौत, तीन घायल
मथुरा (तेज समाचार प्रतिनिधि): छाता कोतवाली इलाके में रविवार को दिल्ली से आगरा की ओर जा रही तेज रफ्तार कार आगे चल रहे एक ट्रक से दौताना पुल के पास टकरा गई। हादसे में दो आरएसएस कार्यकर्ताओं की मौत हो गयी जबकि महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। चालक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
छाता कोतवाली प्रभारी रवि त्यागी ने बताया सुलतानपुर के सौनरा निवासी अमित कुमार राय टैक्सी चलाता है। रविवार को वह अपने गुड़गांव के आफिस की महिला कर्मचारी व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ता 26 वर्षीय सुशान्त, उनकी पत्नी अपर्णा और 24 वर्षीय चंदन को लेकर वृंदावन घूमने जा रहा था। वह लोग दौताना पुल के पास पहुंचे थे कि आगे चल रहे ट्रक से बेकाबू कार जा टकराई। हादसे में सुशान्त और चंदन की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि महिला समेत तीन लोग घायल हो गये। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।