- दूसरे नंबर पर रही आम आदमी पार्टी (48) और 30 सीटों के साथ तीसरे स्थान पर
दिल्ली (तेज समाचार प्रतिनिधि). दिल्ली के तीन नगर निगमों के लिए रविवार 23 अप्रैल हो हुए चुनाव की मतगणना आज हुई. इस चुनाव में भाजपा ने अपेक्षा के अनुरूप तीनों नगर निगमों में पूर्ण बहुमत से जीत दर्ज करते हुए आप और कांग्रेस का सफाया कर दिया है. भाजपा ने 270 सीटों में से 181 सीटें हासिल की हैं. वहीं आप तीनों निगमो में कुल 48 सीटें हासिल हुई हैं. कांग्रेस को 30 सीटें ही प्राप्त हुई है.
नहीं मनाया जीत का जश्न
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि वह दिल्ली की जनता को नमन करते हैं. यह पीएम मोदी की नीतियों की जीत है. उन्होंने कहा कि अगर केजरीवाल इसी को जनमत संग्रह मानते हैं तो अपने राइट टू रिकॉल की मांग को याद करें. साथ ही मनोज तिवारी ने यह भी कहा कि हम जीत का जश्न नहीं मनाएंगे, क्योंकि सोमवार को ही देश ने अपने 26 अनमोल जवानों को खोया है और हम अभी तक हम उस सदमें से उबरे नहीं है. इसलिए हम जीत का जश्न नहीं मनाएंगे.
केजरीवाल की कथनी और करनी में फर्क
केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भाजपा की इस विहंगम जीत पर कहा कि लोगों को भाजपा की नीतियों और पीएम मोदी के नेतृत्व पर भरोसा है. भाजपा में शामिल हुए भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता रवि किशन ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की कथनी और करनी में फर्क है इसका परिणाम है चुनावों का रिजल्ट.
इस प्रकार रहा एमसीडी चुनाव का रिजल्ट
दक्षिणी दिल्ली
भाजपा : 70
आप : 16
कांग्रेस : 12
अन्य : 6
उत्तरी दिल्ली
भाजपा : 64
आप : 21
कांग्रेस : 15
अन्य : 3
पूर्वी दिल्ली
भाजपा : 47
आप : 11
कांग्रेस : 03
अन्य : 2
– 53.58 प्रतिशत ही हुआ था मतदान
ज्ञात हो कि निगम चुनावों के लिए 23 अप्रैल को मत डाले गए थे. इसमें 53.58 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों समेत कुल 2537 प्रत्याशी मैदान में थे.