नई दिल्ली (तेज समाचार प्रतिनिधि). रविवार को दिल्ली के 3 नगर निगमों के लिए मतदान संपन्न हुआ. इस चुनाव में 54 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने अधिकार का प्रयोग किया. यह प्रतिशत और भी बढ़ सकता था लेकिन कई मतदान केन्द्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में गड़बड़ी के कारण कई मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग नहीं कर सके. इसमें हाल ही में भाजपा में शामिल हुए अरविंदर सिंह लवली भी शामिल है, जो पूर्वी विनोद नगर में वोट डालने गए थे.
मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा, लेकिन मतदाताओं और राजनीतिक दलों ने कई जगहों पर ईवीएम में गड़बड़ी की बात कही है. दिल्ली में रविवार को तीनों निगमों के 272 वार्डो के लिए मतदान संपन्न हुआ. नगर निगम में पिछले 10 सालों से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता पर काबिज रही है.
तीन नगर निगमों के 272 वार्ड में से 270 वार्ड के लिये सुबह 8 बजे मतदान शुरू हुआ. मौजपुर और सराय पीपल थाला वार्ड में उम्मीदवारों की मौत के कारण मतदान स्थगित कर दिया गया. इसमें दिल्ली के लगभग 1.32 करोड़ मतदाता उत्तरी निगम के 103, दक्षिणी निगम के 104 और पूर्वी निगम के 63 वार्ड के लिये हो रहे चुनाव में लगभग 13 हजार उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इनमें भाजपा के 266, आप के 262, कांग्रेस के 267 और स्वराज इंडियाके 109 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
– अधिकारियों को दिया जाएगा कारण बताओं नोटिस
इस बीच मतदान के दौरान कई जगह ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें भी मिली है. इसके अलावा मतदान के स्तर से जुड़े आंकड़े राज्य निर्वाचन आयोग के कंट्रोल रूम तक पहुंचाने में भी देरी का मामला सामने आया है. आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कंट्रोल रूम तक मतदान के आंकड़े पहुंचाने में देरी के लिये जिम्मेदार अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जायेगा.
– केजरीवाल ने डाला वोट
सीएम अरविंद केजरीवाल ने सिविल लाइंस के रोड ट्रांसपोर्ट ऑफिस स्थित पोलिंग बूथ पर मतदान किया. उनके साथ-साथ उनकी पत्नी, माता-पिता और बेटी ने भी मतदान किया. वोट डालने के बाद केजरीवाल ने कहा कि मैं दिल्ली के लोगों से अपील करूंगा कि सबलोग भारी से भारी संख्या में वोट डालने आएं और डेंगू मुक्त और गंदगी मुक्त दिल्ली के लिए वोट डालें. एमसीडी चुनाव को आप सरकार के कामकाज के रेफरेंडम के रूप में देखे जाने के सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि चलो देख लेंगे.
2537 उम्मीदवारों भविष्य ईवीएम में कैद
इस बार कुल 2537 उम्मीदवार अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं, जिनमें से सबसे ज़्यादा 1004 उम्मीदवार नॉर्थ एमसीडी में हैं. इसके बाद साउथ एमसीडी में 985 और ईस्ट एमसीडी में 548 उम्मीदवार मैदान में हैं.
– सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे
दिल्ली पुलिस ने अर्धसैनिक बलों के साथ सभी मतदान केन्द्रों पर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित किए थे . राज्य चुनाव आयोग ने निगम चुनाव में 774 स्थानों पर 4748 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील घोषित किया है. इसके मद्देनजर मतदान से लेकर 26 अप्रैल को मतगणना होने तक, संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया में सुरक्षा की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बल के 56 हजार जवानों के हाथों में सौंपी गई थी.