नई दिल्ली (तेज़ समाचार डेस्क ):कुलभूषण जाधव मामले में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) में सोमवार से चार दिनों तक चलने वाली सुनवाई आज पूरे दिन चली. इस दौरान भारत ने आज अपना पक्ष रखा. मंगलवार को पाकिस्तान अपना पक्ष रखेगा. वहीं पुलवामा आतंकी हमले को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव का असर इंटरनेशन कोर्ट में भी देखने को मिला. कोर्ट की कार्रवाई शुरू होने से पहले विदेश मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी दीपक मित्तल ने पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल अनवर मंसूर खान से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया.
दरअसल, आईसीजे में बहस से पहले दोनों देशों के प्रतिनिधि एक दूसरे से मिल रहे थे. तब पाकिस्तान के एजी अनवर मंसूर खान ने भारतीय राजनयिक दीपक मित्तल की तरफ हाथ बढ़ाया, लेकिन मित्तल ने हाथ न मिलाते हुए उन्हें हाथ जोड़कर प्रणाम किया. हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत (आईसीजे) में 18 फरवरी से शुरू होने वाली सुनवाई 21 फरवरी तक जारी रहेगी. इस सुनवाई में भारत का प्रतिनिधित्व वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे हैं, जबकि ख्वार कुरैशी पाकिस्तान का पक्ष रखने पहुंचे हैं.