नगर पालिका में लगाया गया टीकाकरण शिविर
धुलिया(सवांददाता):ज़िले से हज पर जाने वाले जयरीनों को महानगर पालिका स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार की सुबह महा नगर पालिका अस्पताल में टीकाकरण शिविर लगाया गया। जिसमें कुल 498 हज यात्रियों का टीकाकरण किया गया। इसके लिए विशेष प्रकार की व्यवस्था की गई थी। सर्वप्रथम उन लोगों को टीका लगाया जाएगा जो कि पहले हज पर जाने वाले हैं। इसके बाद अन्य दूसरे जयरीनों को टीका लगाया । टीका लगाने के बाद जयरीनों को प्रमाण पत्र दिया जा रहा है। हज पर जाने वाले जायरीन ने अगर टीका लगवा लिया है और उन्होंने प्रमाणपत्र नहीं लिया है तो उनको जहाज में नहीं चढ़ने दिया जाएगा। हाजी एखलाक खुददामें हज का कहना है कि टीका लगवाने के बाद प्रमाणपत्र जरूर लें।
यह भी पढ़े: इंदौर : लूटे गए 180 मोबाइल की बजी घंटी, हुए एक्टिवेट
शिरपुर : SDM पर रेत माफिया के गुर्गों ने किया जानलेवा
इंदौर: बाम्बे हॉस्पिटल में महिला कर्मी से रेप, वही का कर्मचारी गिरफ्तार
महानगर पालिका स्वास्थ्य विभाग की ओर से शिविर लगाया गया। जिसमें हज यात्रियों का टीकाकरण किया गया। कुल 498 में से 247 पुरुष हज यात्री व 249 महिला हज यात्रियों को टीका लगाया गया। खादिमुल हुज्जाज कमेटी के तत्वाधान में हज पर जाने यात्रियों की मेडिकल परीक्षण व टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। छूटे हुए हज यात्रियों को सीएमओ कार्यालय में मेडिकल जांच के लिए जाना पड़ेगा। टीकाकरण कार्यक्रम का उद्घाटन महापौर चंद्रकांत सोनार के हाथों किया इस अवसर पर उपमहापौर कल्याणी अंपलकर , मनपा नेता प्रतिपक्ष साबिर खान, महिला कल्याण सभापति निशा प्रमोद पाटील विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित रही .
इस मौके पर निगम के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मधुकर पवार ने सभी मरीजों की जांच कर दिमागी बुखार के टीकाकरण निगम अस्पताल के कर्मियों ने लगाया.दूसरी ओर अंजुमन खादिमाने हुज्जाज और सेव वक्फ इंडिया के पदाधिकारियों ने हज यात्रियों की सुविधाओं के लिए कैंप भी लगाए जाने की जानकारी दी। इस मौके पर खादिमाने हुज्जाज हाजी मोहम्मद अखलाक चमड़े वाले. हाजी अब्दुल कय्यूम, हाजी ज़लील फरहाद,महमूद वासिउल्लह ,मोहम्मद आरिफ़ आदि मौजूद रहे।