नई दिल्ली ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ) – दिल्ली की एक अदालत ने 3,600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे में कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल को 28 दिसंबर तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
मिशेल को बुधवार को उसकी 14 दिन की सीबीआई हिरासत की अवधि खत्म होने पर विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार के समक्ष पेश किया गया.
मिशेल के खिलाफ इस मामले में आरोप पत्र दाखिल किया गया था और गिरफ्तार किया गया था. इससे पहले, अदालत ने मिशेल की जमानत याचिका पर आदेश 22 दिसंबर तक के लिए सुरक्षित रख लिया.