पुणे (तेज समाचार डेस्क). लॉकडाउन के चौथे चरण में कोरोना का संक्रमण बढ़ चला है. महाराष्ट्र का कोई भी हिस्सा इससे अछूता नहीं रहा है. सोलापुर के बाद पंढरपुर में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़ रही है. इसमें बाहर से गांव आये लोगों की संख्या ज्यादा है. इस पृष्ठभूमि पर पंढरपुर के विधायक भारत भालके ने अपना बंगला क्वारंटाइन सेंटर के लिए उपलब्ध कराया है. उन्होंने घोषणा की है कि वे जिला अदालत के पास उनके दो मंजिला बंगले को क्वारंटाईन के लिए देंगे. इसके लिए उन्होंने प्रशासन को एक पत्र भी दिया है. यह पहला मौका है जब किसी विधायक ने लोगों के लिए अपना बंगला खाली कर दिया है. विधायक भालके के सामाजिक पहल का स्वागत किया जा रहा है.
– 100 बेड की होगी व्यवस्था
पंढरपुर शहर की आबादी लगभग सवा लाख है. सोलापुर के बाद पंढरपुर शहर में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़ रही है. अब तक पुणे, मुंबई और अन्य राज्यों के छह हजार से अधिक लोग शहर और तालुका आ चुके हैं. नगरपालिका प्रशासन ने शहर के मठों, धर्मशालाओं और मठों के बाहर के लोगों को एक साथ रखा है. कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए विधायक भारत भालके ने घोषणा की कि वह लोगों के लिए अपने बंगले को खाली कर देंगे. इस दो मंजिला बंगले में लगभग 100 बेड होंगे. हम इसके लिए सभी आवश्यक सामग्री भी प्रदान करेंगे. इस स्थान पर अधिकारियों या कर्मचारियों के लिए भी सुविधा होगी. इससे पहले विधायक भालके ने पंढरपुर शहर और तालुका में स्वास्थ्य केंद्रों के लिए लगभग 25 लाख रुपये की धनराशि दी है. इस फंड से उन्होंने मास्क, पीपीई किट, सैनिटाइजर सहित आवश्यक चिकित्सा उपकरणों की खरीद के लिए यह फंड खर्च किया है. विधायक भारत भालके ने यह भी कहा कि कुछ और धनराशि भी उपलब्ध कराई जाएगी.