माध्यमिक शिक्षा अधिकारी को निलंबित करने विधायक शाह ने की स्पीकर से मांग
प्रश्नकाल में शिक्षा मंत्री ने दिए जांच के आदेश
धुलिया (वाहीद काकर): माध्यमिक शिक्षा अधिकारी के कथित भ्रष्टाचार की पोल धुलिया सिटी विधायक फारूक शाह ने विधान सभा सचिवालय में विधानसभा सभापति के सामने खोलो .इस मामले की उच्च स्तरीय समिति द्वारा जांच कराई जाने के साथ संबंधित शिक्षा अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग
शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ को ज्ञापित किया और प्रश्नकाल में उपस्थित किया. विधायक फारुक शाह ने विधानसभा सदन में स्पीकर को संबोधित करते हुए धुलिया माध्यमिक शिक्षा अधिकारी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए सदन में शिक्षा मंत्री श्रीमती गायकवाड को प्रश्नकाल के दौरान प्रश्न उपस्थित कर बताया कि शिक्षा अधिकारी डॉ. सुभाष बोरसे विभिन्न संस्थान के शिक्षकों से भिन्न भिन्न कारणों के चलते अवैध रूप से रिश्वत मांगते हैं . माध्यमिक शिक्षा विभाग में शिक्षा अधिकारी बोरसे ने हर कार्य का रेट बोर्ड तैयार कर रखा है बिना रिश्वत के किसी भी प्रकार का कार्य नही करते इसी तरह से सेवानिवृत्त शिक्षकों से पेंशन योजना संबंधी कागजों की पूर्ति करने के लिए अवैध रूप से रिश्वत की मांग करते हैं
विधायक डॉक्टर फारूक शाह ने शिक्षा अधिकारी बोरसे के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए सदन ने बताया कि अधिकांश शिक्षक सेवक के पद आरक्षित होने के बावजूद अन्य लोगों को शिक्षकसेवक पदों पर अवैध रूप से भर्ती किया है.इस तरह से मेडिकल बिल पारित करने में भी आर्थिक लेनदेन का आरोप शिक्षा अधिकारी बोरसे पर लगाते हुए सभी मामलों की उच्च स्तरीय जांच समिति गठित कर तत्काल प्रभाव से शिक्षा अधिकारी बोरसे को निलंबित करने की मांग की है.
प्रश्नकाल के बाद विधायक डॉक्टर फारूक शाह के प्रश्न का उत्तर देते हुए शिक्षा मंत्री श्रीमती गायकवाड ने तत्काल प्रभाव से शिक्षा अधिकारी बोरसे के साथ ही नाशिक विभागीय शिक्षा उपसंचालक और जिला शिक्षा अधिकारी की जांच कराई जाने की जानकारी सदन को दी है.