पुणे(तेज समाचार डेस्क). गत देर रात हुई भीषण कार दुर्घटना में कांग्रेस के विधायक विश्वजीत कदम बाल बाल बच गए. इसमें वे और उनका कार चालक मामूली रूप से घायल हुए हैं. इस संदर्भ में खुद कदम ने जानकारी दी है. बुधवार की रात कदम मुंबई से पुणे आए. बीएमसीसी मार्ग पर रायगढ़ बंगला के पास एक दुपहिया सवार युवक तेज रफ्तार से कदम की कार के सामने आया. उसे बचाने के चक्कर में उनका कार चालक सचिन कार किनारे में ले रहा था, तब कार एक पेड़ से जा टकरी. कार की एअर बैग के कारण कदम बाल- बाल बच गए. उनके बाएं कंधे में मामूली चोट आई है. जबकि कार चालक सचिन भी मामूली तौर पर चोटिल हुआ है. इस दुर्घटना में उनकी कार का काफी नुकसान हुआ है.
बता दें कि विश्वजीत कदम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व. पंतगराव कदम के बेटे है. इस विधानसभा चुनाव में वे सांगली स्थित पलुस-कड़ेगांव निर्वाचन क्षेत्र से जीतकर आए हुए है. कदम कांग्रेस के कार्याध्यक्ष है. बुधवार को मुंबई में पार्टी की बैठक थी जिसमें शामिल होने के लिए वे गए हुए थे. गुरूवार को सातारा के कराड़ में राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार, कांग्रेस के नेता तथा पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण की उपस्थिती में होनेवाली बैठक में शामिल होने के लिए वे कराड़ जा रहे थे. तब उनके साथ यह दुर्घटना घटी जिसमें वे बाल- बाल बच गए. इस हादसे में एयरबैग की वजह से उनकी जान बची है. कदम और उनका चालक सचिन मामूली रूप से चोटिल हुए हैं.