पुणे (तेज समाचार डेस्क). राज्य में होनेवाले ग्राम पंचायत के चुनाव में महाराष्ट्र निवनिर्माण सेना भी अपना भाग्य आजमाएगा. पार्टी की स्थापना के बाद पहली बार मनसे ग्रामपंचायत चुनाव लड़ेगा. वह पूरी ताकत से इसबार मैदान में उतरेगी. पुणे जिले के पदाधिकारियों की बैठक में पार्टी सुप्रीमो राज ठाकरे ने यह फैसला लिया व कार्यकर्ताओं को पूरी तैयारी करने को कहा.
पार्टी की स्थापना के बाद चौदह वर्षों में मनसे कभी भी ग्रामपंचायत चुनाव में नहीं उतरी. उसने इसे कभी भी गंभीरता से नहीं लिया. पर अब गांव स्तर के चुनाव में भी पार्टी उतरने जा रही है. इस संबंध में राज ठाकरे ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को जुट जाने को कहा. पिछले दो दिनों से राज ठाकरे पुणे में थे. इस दौरान उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ चर्चा की. तालुका स्तर पर पार्टी के कार्यों की समीक्षा उन्होंने ली. पार्टी के नेता बाबू वागसकर ने भी राज ठाकरे के आदेश के बाद एक के बाद एक कई बैठक लेना शुरू कर दिया है. जिले के अधिकांशत: तालुका के पदाधिकारियों के साथ उन्होंने बैठक की.