नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क). बैंक में घोटाले के आरोप में फरार चल रहे नीरव मोदी को उनके भारत लौटने पर उनके साथ मॉब लिंचिंग होने का डर सता रहा है, इसलिए वह भारत नहीं आना चाहता. नीरव ने सीबीआई को एक ईमेल भेजा है, जिसमें नीरव ने भारत लौटने पर मॉब लिन्चिंग की आशंका जताई है. नीरव के वकील ने शनिवार को इसकी जानकारी दी.
दरअसल, देश में बैंक घोटाला कर फरार हुए नीरव मोदी और मेहुल चौकसी को लेकर विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर निशाना साधे हुए है. विपक्ष नीरव और मेहुल को वापस भारत लाने का दबाव बना रही है. नीरव के वकील वीके अग्रवाल ने बताया कि नीरव ने सीबीआई को भेजे एक ईमेल में सुरक्षा से जुड़े कुछ सवाल उठाए हैं. नीरव ने भारत लौटने पर उनके साथ मॉब लिन्चिंग जैसी घटना होने का अंदेशा जताया है. नीरव ने खुद को बैंक फ्रॉड का पोस्टर बॉय बनाने का जिक्र भी किया है. इससे पहले सीबीआई विवाद में भी बैंकिंग घोटाले के आरोपी नीरव मोदी के नाम सामने आया था.
वकील अग्रवाल ने आगे बताया कि कोर्ट नीरव को भगोड़ा साबित करने की कोशिश कर रही है. ईडी ने मांग की है कि नीरव को भगोड़ा घोषित किया जाए. लेकिन वकील ने बताया कि नीरव के पास वैलिड पासपोर्ट और वीजा है जिसके आधार पर उन्होंने भारत छोड़ा है.