पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को धुलिया में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से करेंगे संबोधित
धुलिया ( वाहिद काकर तेजसमाचार ) – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ‘मेरा बूथ – सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के अंतरगत पार्टी कार्यकर्ताओं, शुभचिंतकों, स्वयंसेवकों एवं विशिष्ट नागरिकों से संवाद धुलिया स्थापित करेंगें. यह वीडियो कांफ्रेंसिंग वार्तालाप लोकसभा चुनाव के धुलिया उम्मीदवार रक्षा राज्य मंत्री डॉक्टर सुभाष भामरे के संपर्क कार्यालय राम पैलेस पर शाम पांच बजे किया जायेगा.
भारतीय जनता पार्टी ने जोर दिया है कि इस तहत पीएम मोदी लोकसभा सीट के लगभग सैकड़ो लोगों वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से जुड़ेंगे.
भाजपा के सांसद तथा रक्षा राज्य मंत्री डॉक्टर सुभाष भामरे, महानगर जिला अध्यक्ष अनूप अग्रवाल, ग्रामीण जिला अध्यक्ष बबन चौधरी ने अपने बयान में कहा कि जिले, मंडल एवं शक्ति केंद्र तथा सभी भारतीय जनता पार्टी और महायुति के पदाधिकारी, बूथ प्रमुख पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहें.
MHT CET – 2019 की गाइडलाइन देखें, फिजिक्स सीखें मिनटों में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी लोकसभा चुनाव अभियान सहित महत्वपूर्ण विषयों पर पार्टी कार्यकर्ताओं से बात करेंगे. सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को इस अवसर से लाभ उठाना चाहिए, धुलिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार डॉ.सुभाष भामारे ने भाजपा शिवसेना गठबंधन के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहने का आवाहन किया है.
विदित हो कि हाल ही में पुलवामा हमले के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीने धुलिया में एक सभा को संबोधित किया था. उन्होंने बहु प्रतीक्षित मनमाड इंदौर रेल लाइन का भूमिपूजन भी किया था.