बेंगलुरू ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ) – स्वराज इंडिया के संस्थापक अध्यक्ष और चुनाव विश्लेषक योगेंद्र यादव ने 2019 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को कम से कम 100 सीटों का नुकसान होने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की दिन ब दिन लोकप्रियता कम हो रही है.
योगेंद्र यादव ने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी लोकप्रियता में कमी आई है. उन्होंने कहा कि हालिया विधानसभा चुनावों में भाजपा और प्रधानमंत्री से लोगों का मोहभंग होते दिखाई दिया है. विधान सभा चुनाव में गैर-भाजपाई पार्टियों को मौका मिला है लेकिन राजनीतिक पार्टियां इस मौके का लाभ उठाने में असफल रही हैं.
चुनाव विश्लेषक से राजनेता बने योगेंद्र यादव ने कांग्रेस पार्टी की भी आलोचना की और कहा कि कांग्रेस अब भी नींद से नहीं जग पाई है और लापरवाह बनी हुई है. योगेंद्र यादव ने कांग्रेस को एक ‘अयोग्य दल’ बताते हुए कहा कि मध्य प्रदेश और राजस्थान विधानसभा चुनाव दिखाते है कि वह अपने पाले में आए मौके को भुनाने के लिए तैयार नहीं थी.
योगेंद्र यादव ने कहा, ‘अगर कांग्रेस सोच रही हैं कि इस तरीके से 2019 लोकसभा चुनाव जीत जाएंगे तो वे अज्ञान का आनंद ले रहे हैं. बीजेपी लापरवाह नहीं है. बीजेपी ने इस देश को बर्बाद किया है लेकिन वह जगी हुई है. दोनों में यही अंतर है.’
उन्होंने महागठबंधन की भी आलोचना करते हुए कहा कि हम महागठबंधन के साथ देश का कोई भविष्य नहीं देखते हैं. यादव ने कहा, ‘हमें नहीं लगता है कि सिर्फ मोदी की आलोचना करने वालों के समर्थन की राजनीति देश के लिए सही है.’
योगेंद्र यादव ने कहा कि मौजूदा मोदी सरकार काफी हद तक इंदिरा गांधी के नक्शे कदम पर चल रही है. मोदी के पास अगर कोई सही प्रेरणास्रोत है तो वह इंदिरा गांधी है. यह आपातकाल है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी संवैधानिक स्वतंत्रता और धर्मनिरपेक्षता खतरे में है.
योगेंद्र यादव शनिवार को 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर बेंगलुरू में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे.