मुंबई (तेज समाचार डेस्क). केन्द्र शासित प्रदेश दादरा नगर हवेली के सांसद मोहन डेलकर दक्षिण मुंबई के एक होटल में मृत पाए गए हैं. सोमवार को मुंबई के मरीन ड्राइव इलाके में मौजूद होटल सी ग्रीन के कमरे में मोहन डेलकर का शव मिला. मामला सामने आने के बाद मौके पर मुंबई पुलिस पहुंची है और आगे की जांच कर रही है. पुलिस अधिकारियों को मौके से सुसाइड नोट बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
सूत्रों के अनुसार, प्राथमिक जांच में यह सुसाइड का मामला बताया जा रहा है. हालांकि, अभी तक पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है. मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है और उनकी मुंबई विज़िट की भी डिटेल ले रही है. दादरा और नागर हवेली लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय सांसद मोहन डेलकर 58 साल के थे. वे साल 1989 में पहली बार सांसद चुने गए थे और लगातार कई बार वे सांसद चुने गए थे. वे साल 2019 के चुनाव में बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे.