पुणे (तेज समाचार डेस्क). लॉकडाउन के शिथिल होने के बाद से पुणे जिले में कोरोना बाधितों की संख्या निरन्तर बढ़ रही है. बुधवार को जिले में मरीजों की संख्या 10 हजार पार कर गई है. आज जिले में नए से 230 मरीज मिले हैं जिसके बाद कोरोना के मरीजों की संख्या 10 हजार 81 हो गई है. इसमें से 6380 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 442 मरीजों की मौत हुई है. फिलहाल 3259 मरीजों का इलाज चल रहा है जिसमें से 250 मरीजों की हालत गंभीर बताई गई है. जिले में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 63.29 फीसदी है मगर नए मरीजों की रोजाना बढ़ती संख्या चिंता का सबब बन गई है.
– संभाग में मिले 366 नए मरीज
बात करें पुणे संभाग (पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर) की तो आज पूरे संभाग में 366 नए मरीज मिले हैं. इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 13 हजार 28 हो गई है, हालांकि इसमें से 8198 मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से घर लौट गए हैं. अब तक कुल 609 मौतें दर्ज हुई हैं, फिलहाल अस्पतालों में दाखिल 4221 में से 277 मरीजों की तबियत गंभीर बताई गई है. संभाग में पुणे जिले के बाद आज सोलापुर में सर्वाधिक 107 नए मरीज मिले हैं. इसके अलावा सातारा में 20, सांगली में चार और कोल्हापुर जिले में पांच नए मरीज मिले हैं. सोलापुर में कोरोना ग्रस्तों की संख्या 1410 हो गई है जिसमें से 792 अस्पताल से घर लौट गए हैं जबकि 125 मरीजों की मौत हो चुकी है.