पिंपरी (तेज समाचार डेस्क). पिंपरी चिंचवड़ की उद्योगनगरी में रविवार की शाम तब खलबली मच गई जब एक महिला द्वारा अपनी दो बेटियों और एक बेटे के साथ फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिए जाने का मामला सामने आया. भोसरी में प्रियदर्शिनी स्कूल के पास नूर मोहल्ला में आज शाम घटी इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
मृतकों में फातिमा अकरम बागवान (28), अलीफिया अकरम बागवान (9), जोया अकरम बागवान (7) और जियान अकरम बागवान (6) का समावेश है. तीनों बच्चे भोसरी के सावित्रीबाई फुले विद्यालय में क्रमवार 4थी, 2री औऱ 1ली कक्षा में पढ़ते थे. आज सुबह साढ़े 10 से शाम चार बजे के बीच यह घटना घटी है.
– 4 दिन पहले ही मोहल्ले में रहने आया था परिवार
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बागवान परिवार मूल कर्नाटक वासी है. इससे पहले यह परिवार तलेगांव दाभाड़े में रहता था, चार दिन पहले ही भोसरी के नूर मोहल्ला में रहने आया था. अकरम बागवान पहले फल बेचने का काम करता था फिलहाल वह कोई काम धंधा की तलाश में था. आज सुबह साढ़े 10 बजे वह काम ढूंढने घर से बाहर निकला. जब शाम को लौटा तब यह पूरा मामला सामने आया.
– पहले बच्चों को मारा फिर खुद भी की आत्महत्या
अकरम ने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई प्रतिसाद नहीं मिला. शक होने पर उसने पुलिस को इत्तला दी. पुलिस ने जब दरवाजा खोल कर देखा तब एक कमरे में तीनों बच्चे और दूसरे कमरे में फातिमा फांसी से झूलते नजर आए. फातिमा ने घर की छत के एक हुक में नायलॉन की रस्सी से तीनों बच्चों को फांसी दी फिर दूसरे कमरे में दुप्पटे से फंदा बनाकर खुद भी फांसी झूल गई.
– सुसाइड नोट नहीं मिला
फातिमा ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया, इस बारे में कुछ पता नहीं चल सका है. न उसका लिखा कोई सुसाइड नोट पुलिस को मिला है. पुलिस का मानना है कि, पति के पास कोई कामधंधा नहीं है. शायद इसी निराशा में उसने यह कदम उठाया होगा. बहरहाल भोसरी पुलिस बागवान के कर्नाटक और पुणे में रहनेवाले उनके रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों के आने का इंतजार है. उनसे पूछताछ के बाद ही कुछ ठोस नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा.