भोपाल (तेज समाचार डेस्क): मौसम विभाग ने आज मंगलवार को प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बारिश कराने वाले सिस्टम सक्रिय होने वाला है, जिसके बाद प्रदेशभर में झमाझम बारिश का दौर शुरु होने वाला है। आज से तीन तीनों तक लगातार बारिश के आसार है।
विभाग ने कटनी, मंडला, सिवनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा, डिंडौरी, शहडोल , उमरिया,सीहोर , होशंगाबाद, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन , बड़वानी, धार , देवास और शाजापुर जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।विभाग ने भोपाल, जबलपुर, रीवा, सागर, इंदौर, शहडोल और उज्जैन संभाग में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है।विभाग की माने तो 14 और 15 को प्रदेश के लगभग सभी संभागों में झमाझम बारिश के आसार है।
Rain DT 14.07.2020
(Past 24 hours)
Satna 20.0
Rewa 9.6
Sidhi 69.6
Chindwara Trace
Bhopal city 8.0
Sagar 0.2
Damoh 1.0
Malanjkhand 0.6mm