सांसद भामरे ने लाखों लोगों को बनाया मूर्ख मनमाड इंदौर रेलवे मार्ग को मान्यता नहीं:अनिल गोटे
धुलिया (वाहिद काकर ): मनमाड इंदौर धूलिया को लेकर धूलिया में घमासान मचा है. सांसद डॉ सुभाष भामरे का कहना है कि हर हाल में ही मार्ग बनकर रहेगा वही पर भाजपा के बागी पूर्व विधायक तथा वर्तमान एनसीपी के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोटे ने प्रेस वार्ता में बताया है कि इंदौर मनमाड़ रेलवे मार्ग के लिए किसी भी प्रकार का भूमि अधिग्रहण का आदेश रेलवे मंत्रालय ने पारित नहीं किया है इस तरह का खुलासा उन्होंने सूचना के अधिकार के तहत उपलब्ध कागजों के माध्यम से किया है. गोटे ने आरोप लगाए हैं कि सांसद डॉ सुभाष भामरे ने खानदेश के लाखों लोगों को मूर्ख बनाया हैं. सांसद भामरे के अहंकारी स्वभाव के कारण
खान्देश वासियों का 112 साल का रेल का सपना चकनाचूर कर दिया है.
गुरुवार को शासकीय रेस्ट हाउस में आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोटे ने विधायक मामले पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर मनमाड़ रेलवे मार्ग का भूमिपूजन नहीं किया नहीं इसका उल्लेख धूलिया रेल कार्यक्रम में दर्ज हैं. सांसद भामरे मोदी के नाम पर सुपर झूठ बोलते हैं इस तरह का आरोप गोटे ने लगाया है.
अनिल गोटे में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया है कि सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी में रेलवे मार्ग को अभी तक मन्नत नहीं दी गई जेएनपीटी इस परियोजना में कितने रुपये निवेश करेगा अभी यह भी निश्चित नहीं है इसी तरह से राज्य सरकारों ने अभी तक उनके हिस्से का भी जमा नहीं कराया है जिसके चलते भूमि अधिग्रहण का सवाल ही नहीं उठता है और किसानों के खेत में जो निशान लगाए गए हैं वह सर्वे की निशानदेही है और भविष्य में उपयोगिता होने की संभावना व्यक्त की है. इस तरह का सनसनीखेज खुलासा पूर्व विधायक अनिल गोटे ने इंदौर मनमाड़ रेलवे मार्ग को लेकर किया