इंदौर: दुबई के लिए रवाना हुई पहली इंटरनेशनल फ्लाइट, यात्रियों को पहनाई मालवी पगड़ी
इंदौर (तेज समाचार डेस्क):सोमवार को इंदौर से दुबई के लिए पहली इंटरनेशनल फ्लाइट देवी अहिल्या बाई एअरपोर्ट से शाम 4.58 पर रवाना हुई। इसके पहले गरिमामय कार्यक्रम हुआ। दुबई जाने वाले यात्रियों का मालवी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया।
लंबे समय के प्रयासों यह सुविधा इंदौर को मिली है।
इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व लोकसभा स्पीकर एवं सांसद सुमित्रा महाजन, सांसद शंकर ललवानी, महापौर मालिनी गौड़, एयर इंडिया के सीएमडी अश्विनी लोहानी, विधायक संजय शुक्ला एवं एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल आदि मौजूद रहे। फ्लाइट रवाना होने पर परम्परा गत तरीके से वाटर सल्यूट दिया गया।
विमान के तीनों कैप्टन व इंजीनियर इंदौर के
इस फ्लाइट की एक और उल्लेखनीय बात यह रही कि इसके कैप्टन सुनिकेश, कैप्टन सरबजीत सिंह जौहर व इंजीनियर अजय पाठक तीनो इंदौर के है। पाठक एयर इंडिया में सीनियर AGM के पद पर है और 31 साल से एयर इंडिया में सेवाएं दे रहे हैं। अभी तक वे 31 हजार 500 हवाई जहाजों को टेक्निकल फिटनेस सर्टिफिकेट दे चुके है।
170 की क्षमता वाले प्लेन में गए 153 पैसेंजर
इस फ्लाइट में 153 पैसेंजर रवाना हुए। जबकि फ्लाइट की कैपेसिटी 170 पैसेंजर्स थी। एयरपोर्ट डायरेक्टर आर्यमा सान्याल के अनुसार इंदौर से पहले इंटरनेशनल फ्लाइट अपने आप में एक माइलस्टोन साबित होगी। इंदौर एयरपोर्ट आज कस्टम नोटिफाइड हो गया है।
अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू होने से और जल्दी और भी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें अब इंदौर से शुरू होगी सान्याल के अनुसार इंदौर से दुबई के व्यापारिक रिश्ते भी सुधरेंगे वही इंदौर से जो पेरिशेबल कार्गो है वह भी आसानी से और समय रहते पहुंच पाएगा।
श्रीमती सान्याल के अनुसार पहले इंदौर से 106 फ्लाइट का आना जाना का मूवमेंट हुआ करता था लेकिन जेट एयरवेज के बंद होने के बाद कुछ फ्लाइट कम हुई थी लेकिन इस फ्लाइट के बाद एक बार फिर मुवमेन्ट बढ़ेगा।