धुलिया/नंदुरबार (तेज समाचार डेस्क) धुलिया लोकसभा सांसद तथा केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री डॉ.सुभाष भामरे के प्रयासों से बागलाण तहसील में विभिन्न विकास कार्यों की सौगात धुलिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सटाना शहर में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस आज 113करोड़ रुपए की लागत वाले विकास व निर्माण कार्यों की सौगात देंगे। सटाना के पाठक प्रांगण में सुबह साढे नो बजे से आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री 50 करोड़ रुपये की जल आपूर्ति योजना का भूमिपूजन तथा रक्षा मंत्रालय द्वारा युद्ध टैंक का लोकार्पण करेंगे इसी तरह 38 करोड़ रुपये की सड़क व पूल योजनाओं के कार्यों का शिलान्यास तथा 12 विभिन्न योजनाओं के निर्माण कार्यों के लोकार्पण शिलान्यास
हरणबारी दाहिनी-बहिनी नहर कालव्याच्या सर्वेक्षण का शुभारंभ भूमीपूजन व उद्घाटन मुख्यमंत्री शुभारंभ करेंगे।
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री, डॉ सुभाष भामरे ने अपने कार्यकाल के दौरान धुलिया लोकसभा क्षेत्र में बागलान तालुका का सर्वांगीण विकास किया है। सटाना बागलान शहर के सौंदर्यीकरण के लिए केंद्र प्रायोजित योजनाएं, जिनमें सिंचाई, जल आपूर्ति, सड़क, पुल, ग्राम सड़क योजना के माध्यम से गांवों में सामाजिक हॉल का निर्माण शामिल है, सामाजिक हॉल का निर्माण केंद्र और राज्य सरकार के माध्यम से उपलब्ध कराया गया है। उनके प्रयासों से सटाना शहर के लिए 50 करोड़ रुपये की जलापूर्ति योजना को मंजूरी दी गई है। इससे शहर को भरपूर मात्रा में स्वच्छ पानी उपलब्ध होगा। पानी की समस्या को हल करने के अलावा, देशभक्ति को बढ़ावा देने वाले स्मारक को शहर की सुंदरता को जोड़ते हुए शहर का सुंदरीकरण से जोड़ा गया है। इस स्थान पर रक्षा विभाग द्वारा टैंकर उपलब्ध कराए गए हैं। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस करेंगे। इस दौरान अप्पर पुनद तथ सुळे बाई नहर की पूर्णत्व कार्य की घोषणा की संभावना कार्यक्रम के आयोजक ने व्यक्त की है
कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य के जल संसाधन और नासिक जिले के संरक्षक मंत्री, गिरीशभ महाजन करंगे .इस अवसर पर सार्वजनिक निर्माण मंत्री चंद्रकांत दादा पाटिल, पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री दादा भूसे अथिति के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के स्वागत अध्यक्ष के रूप में रक्षा राज्य मंत्री डॉक्टर भामरे उपस्थित रहेंगे।भव्य समारोह में सटाना शहर के सभी गणमान्य लोगों को उपस्थित रहने का आव्हान भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना व रिपाई (अ) के कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने किया है
– इन कार्यों का मुख्यमंत्री करंगे उद्घाटन
1. सटाना शहर हेतु 50 करोड़ रुपये की जल आपूर्ति श्रृंखला का भूमीपूजन व उद्घाटन
2. सटाना शहर सुंदरीकरण चौराहे सैन्य टैंकों का लोकार्पण
3. केळझर चारी नहर क्र.8 का भूमीपूजन व उद्घाटन
4. केळझर बायीं नहर का भूमीपूजन
5. तळवाडे, भामेर नहर 25 से 27 का निर्माण कार्य का भूमीपूजन
6. हरणबारी दाहिनी नहर सर्वेक्षण शुभारंभ
7. अतिरिक्त केळझर चारी क्र.8 का सर्वेक्षण कार्य का शुभारंभ
8. बागलाण तहसील के 30 गावों में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजय जल वितरण योजना का भूमीपूजन व उद्घाटन
(अजमेर सौंदाणे, औंदाणे, आव्हाटी, भिलवाड, जामनेपाडा, बिजोटे, बिलपुरी, हनुमंतपाडा, कांद्याचा मळा, राहुड, चौंधाणे, दहिंदुले, गोराणे, जाखोड, जोरण, कर्हे, केळझर, खमताणे, खिरमाणी, मळगाव भामेर, मुल्हेर, निकवेल, पारनेर, पिंपळदर, पिंपळकोठे, पिंगळवाडे, साल्हेर नऊवाड्या, श्रीपुरवडे, ताहाराबाद, तांदूळवाडी, तरसाळी, कोदमाळ, विरगाव,वाघळे, भिमखेत, चौगाव, इजमाने, वटार, आराई, जुने निरपुर, ब्राम्हणगाव, नवे निरपूर)
9. 38 करोड़ रुपये की लागत से सार्वजनिक बांधकाम विभागांतर्गत पूल व सड़को का भूमीपूजन व उद्घाटन
10. 25 करोड़ रुपये की मुख्यमंत्री ग्रामसडक योजनेंतर्गत सडक़ मार्गों का उद्घाटन
11. आदिवासी विभाग विकास अंतर्गत पिंगळवाडे, दहिंदुले, विजयनगर, विरगाव, मुल्हेर इन 5 गावों में सामाजिक सभागृह निर्माण कार्य उद्घाटन
12. नामपूर स्थित मोसम नदी पर केटीआर बांध भूमीपूजन