मुक्ताईनगर ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ) – तहसील के खामखेड़ा मार्ग पर स्थित पूर्णा नदी के तट पर अज्ञात महिला का शव मिलने से खलबली मच गई. महिला के शरीर पर चाकू के 11 निशान पाए गए. अंदाज व्यक्त किया गया कि महिला की चाकू से गोदकर हत्या कर उसे नदी में फेंक दिया गया.
विगत एक माह में इस प्रकार से लगभग 4 हत्या उजागर हुई हैं. किंतु पुलिस द्वारा अभी तक इन हत्याओं के संदर्भ में कोई भी बड़ी सफलता हासिल नहीं की गई.
खामखेड़ा मार्ग पर पूर्णा नदी के तट पर महिला का शव तैरने की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शव बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका था, जिसके चलते घटनास्थल पर ही शव का पोस्टमार्टम करना पड़ा.
पुलिस सूत्रों के अनुसार संबंधित मृतक महिला की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है. उसके शरीर पर काले रंग की शर्ट व ग्रे रंग की पेंट मौजूद बताई गई. पुलिस ने अज्ञात अपराधी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
इस बीच तहसील में विगत 13 अक्टूबर को पिंपराला खेत परिसर में कुरहा से धोपेश्वर जाने वाले मार्ग पर प्लास्टिक के कागज में एक महिला का शव लपेटकर बरामद हुआ. वहीं विगत 3 नवंबर को पूर्ण मार्ग पर एक अज्ञात पुरुष का शव बरामद हुआ. मुक्ताईनगर तहसील में ही मलकापुर महामार्ग पर गैस गोदाम के पास विगत 29 अक्टूबर को झाड़ियों में एक पुरुष का शव बरामद हुआ. दीपावली के अवसर पर इस महिला के शव मिलने से स्थानीय लोगों में दहशत सी फैल गई है.